यूपी में बारिश थमी,मौसम सुहाना
यूपी में बारिश थमी,मौसम सुहानाSocial Media

यूपी में बारिश थमी,मौसम सुहाना

करीब 24 घंटे कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसने के बाद उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में बारिश फिलहाल थमने से मौसम सुहावना हो गया हैं।

लखनऊ। करीब 24 घंटे कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसने के बाद उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में बारिश फिलहाल थमने से मौसम सुहावना हो गया है, हालांकि पश्चिम के कुछ क्षेत्रों में वर्षा होने से तापमान में कमी दर्ज की गयी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है, जबकि तीन जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में तेजी आ सकती है। लोगों को चेतावनी दी गयी है कि वे बारिश के दौरान खेतों और खुले स्थानो पर जाने से बचें और पेड़ के नीचे न खड़े हों।

विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में बारिश हुयी। इस अवधि में चित्रकूट के कर्वी में 11 सेमी,एटा के जलेसर में नौ सेमी,फिरोजाबाद के टूंडला में आठ सेेमी बारिश आगरा, सोनभद्र,सीतापुर,हरदोई,बाराबंकी,फतेहपुर,बदायूं,झांसी और अमरोहा में भी पांच सेमी से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी।

इस दौरान प्रयागराज,कानपुर,बरेली,आगरा,मेरठ और झांसी मंडल में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी, जबकि गोरखपुर मंडल में तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली। बारिश होने से अयोध्या,प्रयागराज,बरेली, मुरादाबाद,आगरा,मेरठ मंडल में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी वहीं गोरखपुर, लखनऊ,कानपुर,मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1़ 6 डिग्री से तीन डिग्री सेल्सियस तक कम रिकार्ड किया गया।इस अवधि में गोरखपुर मंडल में रात के तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। इटावा में सबसे कम 22 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com