रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त Raj Express

Ram Mandir Ayodhya : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त- कब क्या होगा, पढ़े सम्पूर्ण जानकारी...

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं और न्यूनतम तीन अधिवास अभ्यास में होते हैं। समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे।

हाइलाइट्स:

  • शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए, प्राण-प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में होगी ।

  • काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मुख्य आचार्य होंगे।

  • नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी मंदिर परिसर में दर्शन के लिए पधारेंगे।

राजएक्सप्रेस। श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त सहित सभी जानकारी राजएक्सप्रेस आप तक पहुंचा रहा है। सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई हस्तियां शामिल होगी। पढ़िए बिंदुवार सम्पूर्ण आयोजन का विवरण ... सभी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने दी है।

आयोजन तिथि और स्थल:

भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है।

शास्त्रीय पद्धति और समारोह-पूर्व परंपराएं:

सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए, प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शुभ संस्कारों का प्रारंभ 16 जनवरी 2024 से होगा, जो 21 जनवरी, 2024 तक चलेगा।

द्वादश अधिवास :

  • 16 जनवरी: प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन

  • 17 जनवरी: मूर्ति का परिसर प्रवेश

  • 18 जनवरी (सायं): तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास

  • 19 जनवरी (प्रातः): औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास

  • 19 जनवरी (सायं): धान्याधिवास

  • 20 जनवरी (प्रातः): शर्कराधिवास, फलाधिवास

  • 20 जनवरी (सायं): पुष्पाधिवास

  • 21 जनवरी (प्रातः): मध्याधिवास

  • 21 जनवरी (सायं): शय्याधिवास

अधिवास प्रक्रिया एवं आचार्य:

सामान्यत: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं और न्यूनतम तीन अधिवास अभ्यास में होते हैं। समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे। गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे, तथा काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे।

विशिष्ट अतिथिगण:

प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत , उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगी।

विविध प्रतिष्ठान:

भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी, जो श्री राम मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दर्शन के लिए पधारेंगे।

समाहित परंपराएँ:

शैव, वैष्णव, शाक्त, गाणपत्य, पात्य, सिख, बौद्ध, जैन, दशनाम शंकर, रामानंद, रामानुज, निम्बार्क, माध्व, विष्णु नामी, रामसनेही, घिसापंथ, गरीबदासी, गौड़ीय, कबीरपंथी, वाल्मीकि, शंकरदेव (असम), माधव देव, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन, चिन्मय मिशन, भारत सेवाश्रम संघ, गायत्री परिवार, अनुकूल चंद्र ठाकुर परंपरा, ओडिशा के महिमा समाज, अकाली, निरंकारी, नामधारी (पंजाब), राधास्वामी और स्वामीनारायण, वारकरी, वीर शैव इत्यादि कई सम्मानित परंपराएँ इसमें भाग लेंगी।

दर्शन और उत्सव:

गर्भ-गृह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद, सभी साक्षी महानुभावों को दर्शन कराया जाएगा। श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हर जगह उत्साह का भाव है। इसे अयोध्या समेत पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाने का संकल्प किया गया है। समारोह के पूर्व विभिन्न राज्यों के लोग लगातार जल, मिट्टी, सोना, चांदी, मणियां, कपड़े, आभूषण, विशाल घंटे, ढोल, सुगंध इत्यादि के साथ आ रहे हैं। उनमें से सबसे उल्लेखनीय थे माँ जानकी के मायके द्वारा भेजे गए भार (एक बेटी के घर स्थापना के समय भेजे जाने वाले उपहार) जो जनकपुर (नेपाल) और सीतामढ़ी (बिहार) के ननिहाल से अयोध्या लाए गए। रायपुर, दंडकारण्य क्षेत्र स्थित प्रभु के ननिहाल से भी विभिन्न प्रकार के आभूषणों आदि के उपहार भेजे गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com