Ram Mandir Darshan : अयोध्या राम मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश में लोगों ने तोड़े सुरक्षा बैरिकेड, मची भगदड़

People Broke Security at Ayodhya Ram Temple : भीड़ के अनियंत्रित होने के कारण अधिकारियों को मंगलवार को कुछ समय दर्शन के लिए द्वार बंद रखने पड़े।
अयोध्या राम मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश में लोगों ने तोड़े बैरिकेड
अयोध्या राम मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश में लोगों ने तोड़े बैरिकेडRaj Express

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने तोड़ें पुलिस बेरिकेट्स।

  • मंदिर के अंदर जाने के लिए मची भगदड़।

People Break Security at Ayodhya Ram Temple : अयोध्या, उत्तर प्रदेश। अयोध्या में 22 जनवरी को संपन्न हुए राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद, मंगलवार को पूजा करने के लिए श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान अयोध्या राम मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश करते समय लोगों ने सुरक्षा बैरिकेड तोड़ दिए, जिसके बाद मंदिर के अंदर जाने के लिए भगदड़ मच गई है।

दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या में एकत्रित हुए है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ राम लला की मूर्ति के दर्शन करने मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की तैनाती की थी लेकिन रात से इन्तजार कर रहे श्रद्धालुओं के सब्र का बांध टूट गया और पुलिस द्वारा लगाए गए बेरीकैडेट्स को तोड़ दिए और मंदिर के अंदर घुसने के लिए भगदड़ मच गई।

ADG पीयूष मोर्डिया ने की भक्तों से धैर्य रखने की अपील

अयोध्या में रामलला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पर पीयूष मोर्डिया ADG, लखनऊ जोन, ने कहा, बड़ी संख्या में भक्त यहां एकत्र हुए हैं। यह सुनिश्चित करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है कि किसी भी भक्त को असुविधा न हो। मैं भक्तों से अपील करता हूं कि वे मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग न करें, भक्तों से धैर्य रखने की अपील है।

गौरतलब है कि, सोमवार देर रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय लोग और अन्य राज्यों से आए पर्यटक, मुख्य द्वार के बाहर घंटों तक जमा रहे और परिसर में प्रवेश करने का इंतजार कर रहे थे। भीड़ के अनियंत्रित होने के कारण अधिकारियों को मंगलवार को कुछ समय दर्शन के लिए द्वार बंद रखने पड़े। यह खबर पूरी पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

अयोध्या राम मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश में लोगों ने तोड़े बैरिकेड
Ram Mandir Darshan : प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए राम दरबार, राम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com