PM मोदी से कहीं भी डिबेट करने के लिए तैयार हूं - लखनऊ में Rahul Gandhi

एक वरिष्ठ पत्रकार और दो पूर्व न्यायाधीशों ने PM मोदी और Rahul Gandhi को लोकसभा चुनाव पर एक डिबेट में भाग लेने के लिए पत्र लिखा था जिसे राहुल ने स्वीकार कर लिया है।
Rahul Gandhi
Rahul GandhiRE

हाइलाइट्स :

  • PM मोदी और कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को एक मंच में डिबेट करने के न्योते पर राहुल का जवाब

  • कहा - PM मोदी से कहीं भी डिबेट करने के लिए तैयार हूं

  • एक वरिष्ठ पत्रकार और दो पूर्व न्यायाधीशों दोनों नेताओं को एक ही मंच में डिबेट करने का दिया था न्योता

PM Modi vs Rahul Gandhi in a Debate : एक वरिष्ठ पत्रकार और दो पूर्व न्यायाधीशों ने PM मोदी और कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को लोकसभा चुनावों पर एक डिबेट में भाग लेने के लिए पत्र लिखा था जिसे राहुल ने स्वीकार कर लिया है। राहुल गाँधी ने लखनऊ में राष्ट्रीय संविधान सम्मलेन में कहा कि मैं PM मोदी से कहीं भी डिबेट करने के लिए तैयार हूं,लेकिन मैं PM मोदी को जानता हूं, वो मुझसे डिबेट नहीं करेंगे।

राहुल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी लोकतंत्र और संविधान की बातें करते हैं- लेकिन CBI-ED के जरिए राजनीति पर आक्रमण- संविधान पर आक्रमण है। सभी संस्थाओं में RSS के लोगों की नियुक्ति- संविधान पर आक्रमण है। बिना जनता से पूछे नोटबंदी करना- संविधान पर आक्रमण है। बिना सेना से पूछे अग्निवीर लागू करना- संविधान पर आक्रमण है। पहले हिंदुस्तान के लोगों का भविष्य उनके जन्म लेने से पहले ही तय हो जाता था। जन्म से पहले ही ये तय हो जाता था कि उनके पास क्या-क्या अधिकार होंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे बताया कि राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं। एक वो जो पूरी जिंदगी सत्ता के पीछे भागते हैं और सच्चाई नहीं देखना चाहते और दूसरे वो जो सच्चाई को देखते हैं और उसे अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी, महात्मा गांधी जी, पेरियार जी, बसवन्ना जी और भगवान बुद्ध ऐसे ही लोग थे। हिंदुस्तान के संविधान में भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी, बाबा साहेब, बसवन्ना जी जैसे कई महान लोगों की सोच है। इस सोच के लिए देश के लाखों लोगों ने लड़ाई लड़ी थी।संविधान ने करोड़ों लोगों के लिए रास्ते खोले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com