उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा Syed Dabeer Hussain - RE

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, CM योगी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नजीबाबाद क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया, हादसे के कारण 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई एवं कई घायल हो गए है।

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा

  • श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस की हुई टक्‍कर

  • सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत व कई घायल

  • हादसे के बाद घटनास्‍थल पर पसरा सन्नाटा

उत्‍तर प्रदेश, भारत। भारत के अलग-अलग राज्यों से बड़े हादसों की खबरें लगातार सामने आती जा रही हैं। वहीं, अब आज रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नजीबाबाद क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है।

रोडवेज बस में भिड़ी श्रद्धालुओं की कार :

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए सड़क हादसे को लेकर यह पता चला है कि, यहां हरिद्वार से फर्रुखाबाद जा रहे श्रद्धालुओं की कार रोडवेज बस से भिड़ गई। दोनों वाहनों की आमने-सामने से भीषण टक्कर हुई। कार में हरिद्वार से आ रहे आठ श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे के कारण 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद घटनास्‍थल पर सन्नाटा पसर गया।

मिली जानकारी अनुसार, मंडावली थाना क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर के निकट आज सुबह लगभग 4 बजे के आसपास ही रुहेलखंड-बरेली डिपो की बस और कार की टक्कर हुई। इस दौरान जैसे ही हादसे के बारे में सूचना लगी तो मौके पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह, मंडावली के थानाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि, ''मृतकों में कौन-कौन शामिल हैं परिजनों के आने के बाद पता चलेगा। घायलों में केवल एक श्रद्धालु बोलने की स्थिति में था।''

इसके अलावा मंडावली पुलिस द्वारा मृतकों के शव अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया है।

CM योगी ने सड़क हादसे पर शोक प्रकट किया :

हादसे के बाद CM योगी ने जनपद बिजनौर में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com