कोरोना कर्मवीर मॉब लिंचिंग का शिकार, दबंगों ने दी दर्दनाक मौत
कोरोना कर्मवीर मॉब लिंचिंग का शिकार, दबंगों ने दी दर्दनाक मौतPriyanak Sahu -RE

कोरोना कर्मवीर मॉब लिंचिंग का शिकार, दबंगों ने दी दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर में सेनेटाइजेशन करने गए युवक को कुछ दबंगों ने जबरन सेनेटाइजर पिलाया जिससे वह बेहोश हो गया और कोरोना कर्मवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया।

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना वायरस की भयानक महामारी को नियंत्रित करने के लिए डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, सफाईकर्मी सफाई में लगे हैं, पुलिसकर्मी सुरक्षा कर रहे हैं। सभी कर्मवीर अपने कर्तव्य का पालन कर स्वच्छता की जिम्मेदारी ईमानदारी के साथ संभाल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कई राज्‍यों ने उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा, कभी कर्मवीरों को पीटा जा रहा है तो कभी पथराव-गालीगलौच जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ खौफ भी बढ़ता ही जा रहा है, हाल ही में उत्‍तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जो काफी हैरान कर देने वाली है।

क्‍या है रामपुर की ये घटना ?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक गांव मोतीपुरा में एक युवक सेनेटाइजेशन करने गया था, इस दौरान कोरोना कर्मवीर मॉब लिंचिंग का शिकार हआ। यहां स्थानीय लोगों से उसका विवाद होने से कुछ दबंग युवकों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे कथित रूप से जबरन सेनेटाइजर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में ही उसे मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल को गांव का कुंवरपाल अपने साथी के साथ पेमपुर गांव में सेनेटाइजेशन का काम पूरा करने में लगा था। काम के बीच में गांव का रहने वाला इंद्रपाल कुंवरपाल के पास पहुंच गया। इस दौरान इंद्रपाल पर सेनेटाइजर की कुछ बूंदें गिर गईं। इंद्रपाल ने इस बात पर नाराजगी जताई और कुंवरपाल से हाथापाई करने लगा, फिर कुंवरपाल का पहले मुंह दबाया गया और सेनेटाइजर भर दिया गया।

5 लोगों पर गैर इरादतन हत्या के केस दर्ज :

इस मामले में शुक्रवार देर शाम मृतक के परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर थाना पुलिस को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि, तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 147, 323 और 304 (गैरइरादतन हत्या) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com