बांदा जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के आवास के बाहर बढ़ाई सुरक्षा, फोन पर मिली थी Death Threat

Banda Jail Superintendent Received Death Threat : मुख्तार अंसारी की मौत के लगभग 5 घंटे बाद वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को धमकी भरी कॉल आई थी।
Banda Jail Superintendent Received Death Threat
Banda Jail Superintendent Received Death Threat Raj Express

हाइलाइट्स

  • अंसारी की मौत के 5 घंटे बाद मिली वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को Death Threat।

  • वरिष्ठ अधीक्षक को Death Threat का मामला STF को सौंपा।

Banda Jail Superintendent Received Death Threats : उत्तर प्रदेश। बांदा जेल (Banda Jail) के वरिष्ठ जेल अधीक्षक राज शर्मा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक को फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी (Death Threat) दी गई थी, जिसके बाद आला अधिकारियों ने अधीक्षक के घर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया है। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी (Death Threat) मिलने पर पुलिस अधिकारी चौकन्ने हो गए है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। अधीक्षक राज शर्मा को जिस नंबर से धमकी आई थी (Death Threat) उसकी जांच STF को सौंपी गई है। वहीं अंसारी की मौत के लगभग 5 घंटे बाद वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को धमकी (Death Threat) भरी कॉल आई थी।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बांदा जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को देहरादून के एसटीडी कोड वाले नंबर से फ़ोन आया था। जिसे वीरेश राज शर्मा ने उठाया। वीरेश राज शर्मा की आवाज सुनते ही दूसरी तरफ से लगातार गालियां बरसने लगी, धमकी (Death Threat) देने वाले ने फ़ोन पर शर्मा को धमकी भरे शब्दों और भारी आवाज में कहा कि, "अब तुझे मारने की बारी है है बचा सके तो बचा ले" और फिर दो-चार गालियां देते हुए फ़ोन रख दिया। बताया जा रहा है कि, यह मात्रा 14 से 20 सेकेंड्स की बातचीत थी।

बांदा जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने पुलिस को बताया कि, उनको जिस रात अंसारी की मौत हुई उसी रात लगभग 1:38 पर धमकी (Death Threat) भरी कॉल आई थी। धमकी भरी कॉल की जानकारी जब पुलिस प्रशासन को मिली तो पुलिस इसकी शिकायत धार 504 और 507 के तहत दर्ज कर ली। प्रशासन ने धमकी (Death Threat) को गंभीरता से लेते हुए जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया।

अंसारी के भाई का बयान की चर्चा :

बांदा जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को धमकी (Death Threat) मिलने के बाद मुख़्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी का बयान काफी वायरल हो रहा है। जिसमें अफजल अंसारी ने कहा है कि, मुख्तार की कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई है बल्कि अभी तो शुरू हुई है। वो समझते हैं हमने मुख्तार को मिटा दिया, लेकिन किसी की औकात का पता उसकी अंतिम यात्रा से ही चलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com