कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयानRE

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान- मुझे लगता है कि INDIA गठबंधन जैसी कोई चीज़ है नहीं

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'INDIA' को लेकर कर कोई बयान जारी कर रहा है। इसी बीच इसको लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बयान जारी किया है।

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने INDIA गठबंधन को लेकर जारी किया बयान।

  • आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- मुझे लगता है कि INDIA गठबंधन जैसी कोई चीज़ है नहीं।

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर बोले- आचार्य प्रमोद कृष्णम।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के सामने सीट शेयरिंग को लेकर सवाल कायम है। INDIA गठबंधन को लेकर कई नेताओं का बयान सामने आया है। इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने INDIA गठबंधन को लेकर बयान जारी किया है।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कही यह बात:

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने INDIA गठबंधन पर कहा कि, "मुझे लगता है कि, INDIA गठबंधन जैसी कोई चीज़ है नहीं। INDIA गठबंधन का जैसे ही जन्म हुआ वैसे ही वह बहुत बीमारियों से ग्रस्त हो गया, ICU में चला गया और फिर वेंटिलेटर पर आ गया। बाद में नीतीश कुमार ने इसका पटना में अंतिम संस्कार कर दिया।"

योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कही यह बात:

इस खास मौके पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर कहा, "आज मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला और उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया। हमें पूरा विश्वास है कि, वे उसमें आएंगे।"

इससे पहले INDIA गठबंधन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, "ममता बनर्जी पूरी तरह से गठबंधन का हिस्सा हैं और अधिकांश अन्य सदस्य जो INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, वे अभी भी गठबंधन के सदस्य हैं। हां नीतीश कुमार ने गठबंधन छोड़ दिया है और वह बीजेपी में चले गए हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, उनके जाने की क्या वजह है। हम बिहार में INDIA गठबंधन के रूप में लड़ेंगे। इसलिए मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि हमारे कई साथी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com