मंत्री धर्मवीर प्रजापति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव
मंत्री धर्मवीर प्रजापति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव RE

उत्तरकाशी बचाव अभियान पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकाले का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं, मामले पर धर्मवीर प्रजापति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया है।

हाइलाइट्स-

  • उत्तरकाशी बचाव अभियान पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान।

  • अखिलेश यादव ने कहा- जो खबरें आ रही हैं उससे उम्मीद है कि, मजदूर बच जाएंगे।

  • मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा- भगवान की कृपा से सब सकुशल निकलेंगे।

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकाले का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। यहां मलबे के बीच से रास्ता बनाने में जुटे रैट माइनर्स इन मजदूरों के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। वहीं, टनल के अंदर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। इसके अलावा इन मजदूरों को तत्काल चिकित्सा सहायता देने के लिए, वहां 41 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम भी टनल के अंदर गई है। वहीं, उत्तरकाशी बचाव अभियान पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है।

अखिलेश यादव ने दिया बयान:

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जो खबरें आ रही हैं उससे उम्मीद हैकि मजदूर बच जाएंगे, उनकी जान बचनी ज़रूरी है, लेकिन चिंता का सवाल है कि, लगातार उत्तराखंड से इस तरह की खबरें आती हैं। वहां जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं उन पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। मुझे उम्मीद है कि, इस घटना के बाद सरकार इस पर ध्यान देगी।"

धर्मवीर प्रजापति ने कही यह बात:

उत्तरकाशी बचाव अभियान पर उत्तर प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि, "हमारी संवेदना उनके साथ हैं निश्चित रूप से केंद्र की सरकार गंभीर है मजदूरों को निकालने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। मजदूरों और उनके परिवार की हमें चिंता है। भगवान की कृपा से सब सकुशल निकलेंगे।"

सैयद अता हसनैन का कहना:

वहीं, उत्तरकाशी बचाव अभियान को लेकर एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने बताया कि, "अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है, रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है। 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है। अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते हैं कि हम आर पार हो गए हैं। सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं।"

उन्होंने कहा कि, "NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है 3 टीम सुरंग के अंदर जाएगी।SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी। साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे। अनुमान है कि 41 लोगों में से प्रत्येक को निकालने में 3-5 मिनट का समय लगेगा। पूरी निकासी में 3-4 घंटे लगने की उम्मीद है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है। चिनूक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने का आखिरी समय शाम 4:30 बजे है। हम इसे रात के वक्त नहीं उड़ाएंगे। देरी होने के कारण मजदूरों को अगली सुबह लाया जाएगा। वहां पर जिला अस्पताल में 30 बेड की सुविधा तथा 10 बेड की सुविधा भी साइट पर तैयार है। चिनूक रात में उड़ान भर सकता है, लेकिन मौसम इसके लिए अनुकूल नहीं है और ऐसी कोई तात्कालिकता नहीं है। यदि अत्यावश्यकता हो तो श्रमिकों को 1 या 2 एम्बुलेंस में ऋषिकेश लाया जा सकता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com