नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स का ध्वस्तीकरण आज
नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स का ध्वस्तीकरण आजSocial Media

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स का ध्वस्तीकरण आज, क्षेत्र को खाली करने की घोषणा की

उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर्स का आज ध्वस्तीकरण होगा, जिसके चलते पुलिस ने सेक्टर 93ए नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स के आसपास के क्षेत्र को खाली करने की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश, भारत। सुपरटेक द्वारा बनाए गए 40-40 मंज़िला ट्विन टावरों को गिराए जाने की देश की शीर्ष कोर्ट यानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय तारीख के अनुसार, आज 28 अगस्‍त को उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर्स का ध्वस्तीकरण हो जाएगा। ऐसे में पुलिस ने सेक्टर 93ए नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स के आसपास के क्षेत्र को खाली करने की घोषणा की।

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स का ध्वस्तीकरण किए जाने से पहले अधिकारियों ने पहुंचकर विस्फोटकों और अन्य व्यवस्थाओं की अंतिम जांच की और जानकारी दी है, ''विस्फोटक लगाने और उन्हें जोड़ने का सारा काम पहले ही पूरा किया जा चुका है।'' साथ ही ट्विन टावर्स को गिराने के कार्य में लगे अधिकारियों के अनुसार, ''3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक टावर्स में लगाए गए हैं. विस्फोटकों के कनेक्शन की अंतिम जांच शनिवार को की गई है।''

टावरों को ध्वस्त करने का काम एडिफिस इंजीनियरिंग को सौंपा है :

इस दौरान टावरों को ध्वस्त करने का काम मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग को सौंपा गया है। तो वहीं, सेंट्रल नोएडा के DCP राजेश एस ने बताया कि, ''लगभग 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और NDRF की टीम तैनात है। ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट सक्रिय हैं। विस्फोट से ठीक पहले दोपहर करीब 2.15 बजे एक्सप्रेस-वे को बंद किया जाएगा। ब्लास्ट के आधे घंटे बाद और धूल जमने के बाद इसे खोल दिया जाएगा। इंस्टेंट कमांड सेंटर में 7 सीसीटीवी कैमरे हैं।''

नोएडा के DCP ट्रैफिक ने कहा, ''ब्‍लास्ट के लिए इमरजेंसी रूट बनाया है ताकि इमरजेंसी होने पर ग्रीन कॉरिडोर से ले जाया जा सके। सब कुछ सेट है तो कोई दिक्कतें नहीं आएंगी। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। हमने पहले से ही डायवर्जन शेयर किया था इसलिए ट्रैफिक की भी कोई दिक्कत नहीं है।''

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने टावर्स के निर्माण में उचित मापदंडों का उल्लंघन पाया था। साथ ही नोएडा के सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट ट्विन टावर को गिराने को लेकर सुनवाई कर कोर्ट ने सुपरटेक के 40 मंजिला ट्विन टॉवर को गिराने के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की थी और दोनों जुड़वां इमारतें गिराने में किसी भी तरह की परिस्थितिजन्य या तकनीकी समस्या आए तो एक हफ्ते की अतिरिक्त समय सीमा दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com