बसंत पंचमी का पावन पर्व
बसंत पंचमी का पावन पर्वSocial Media

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

आज बसंत पंचमी का त्योहार है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

राज एक्सप्रेस। आज बसंत पंचमी का त्योहार है। बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा करने का महत्व होता है। इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, विद्यारंभ और नया कार्य करना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आज बसंत पंचमी के पावन पर्व के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "बसंत पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य का दिन है। इसलिए इस पर्व पर देवी सरस्वती का विधिपूर्वक पूजन किया जाता है।"

उन्होंने कहा कि, "हमारी परम्परा में पर्व व त्योहार हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं। बसंत पंचमी का पर्व हमारी संस्कृति के गौरव व समृद्धि का प्रतीक है। पूरे देश में बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया जाता है।"

अखिलश यादव ने दी बधाई:

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलश यादव ने सभी देशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि, "समस्त देशवासियों को 'बसंत पंचमी' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।"

शिवपाल सिंह यादव ने कही यह बात:

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, "समस्त देश व प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। बसंत का आगमन आप सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि लाए, ऐसी मंगलकामना।"

अमित शाह ने कही यह बात:

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "बसंत पंचमी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती आप सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।"

जेपी नड्डा ने किया ट्वीट:

वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि, विद्या की देवी माँ सरस्वती की उपासना का पावन पर्व बसंत पंचमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ज्ञान, समृद्धि, सृजनशीलता व अनुग्रह का यह पवित्र अवसर आप सभी के जीवन को समृद्ध करे। माँ सरस्वती की अनुकंपा सभी पर सदैव बनी रहे, यह प्रार्थना करता हूँ।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com