Kasganj Tractor trolley Overturned
Kasganj Tractor trolley OverturnedRaj Express

UP में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 23 लोगों की मौत, PMNRF से मृतकों को आर्थिक सहायता की घोषणा

Kasganj Major Accident : ट्रैक्टर में लगभग 54 लोग सवार थे, ट्रैक्टर तेज रफ़्तार में था, जिसकी वजह से अनियंत्रित हुआ और तालाब में जा गिरा।
Published on

हाइलाइट्स

  • गंगा स्नान करने जा रहे 23श्रद्धालुओं की मौत।

  • तालाब में डूबे श्रद्धालुओं को बुलडोजर से रेस्क्यू।

  • 20 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से किया डिस्चार्ज।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने की मृतकों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा।

Kasganj Tractor trolley Overturned : कासगंज। उत्तर प्रदेश में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। कासगंज में श्रद्धालुओं से भरे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली एक तालाब में पलट गया। इस हादसे में कुछ लोग डूब गए तो वहीँ कुछ लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। दर्दनाक हादसे में 23 लोगों की मौत और 10 लोगों की हालत गंभीर है जिनका अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। ट्रैक्टर में लगभग 54 लोग सवार थे, ट्रैक्टर तेज रफ़्तार में था, जिसकी वजह से अनियंत्रित हुआ और तालाब में जा गिरा। यह हादसा पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर हुआ है। जानकारी के अनुसार, 20 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PMO) ने मृतकों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कासगंज स्थित कादरगंज गंगा घाट जा रहे थे। ट्रैक्टर तेज रफ़्तार में था और ओवर स्पीड होने की वजह से पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ट्रैक्टर ड्राइवर के काबू से बाहर हो गया। देखते ही देखते ट्रैक्टर सड़क किनारे तालाब में गिर गया। तालाब में गिरते ही ट्रैक्टर सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। चिल्लमचिल्ली सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर आये और पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ वहां पहुंची। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुलडोजर से रेस्क्यू :

तालाब में ट्रैक्टर और ट्रॉली बुरी तरह पलटा है, जिसकी वजह से कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। ट्रैक्टर और ट्रॉली को तालाब से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने बुलडोजर की सहायता ली। इसके साथ ही रेस्क्यू टीम का बुलडोजर द्वारा तालाब में डूबे श्रदालुओं को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो गया है।

PMNRF से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता

इस घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि, कासगंज में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com