लखनऊ के इटौंजा में बड़ा हादसा- तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली
लखनऊ के इटौंजा में बड़ा हादसा- तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉलीSocial Media

उत्‍तर प्रदेश: लखनऊ के इटौंजा में बड़ा हादसा- तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली

उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में इटौंजा में कुम्हारवां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है।
Published on

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देशभर में हादसों व घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच अब उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ से बड़े हादसे की खबर समाने आ रही है कि, लखनऊ के इटौंजा में कुम्हारवां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्‍कर :

बताया जा रहा है कि, लखनऊ के इटौंजा में यह हादसा उन लोगों के साथ हुआ, जो नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में पूरा परिवार, रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मुंडन कराने जा रहे थे। तभी बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को इतनी तेज टक्‍क्‍र मारी की ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे बड़े तालाब में जा पलटी, जिससे उसमें सवार सभी लोग डूब गये। तो वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही इटौंजा के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया।

हादसे में अब तक 10 लोगों मौत :

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, सड़के हादसे की शिकार ट्राली तालाब मे गिरते ही सभी उसके नीचे दब गये। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। किसी तरह पुलिस व ग्रामीणों ने ट्राली के नीचे से लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। ट्राली पर लगभग 46 लोग सवार थे।

मिली जानकारी के असुनार, पुलिस ने गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है एवं कई शव बाहर निकाले गए हैं, रेस्क्यू कार्य जारी है। हादसे के शिकार हुए लोगों के नाम अभिषेक मौर्या, अंशिका मौर्या, शिवा मौर्या, लक्ष्मी मौर्या, अश्विनी चौरसिया, मनीष अवस्थी, सुमन , मीरा चौरसिया, किरन, अनन्या , शिवांश, अंशिका, विमला, राबिया, साजिदा, सुषमा, उर्मिला,  आरती मौर्या, अंजलि, अर्पित मौर्या, आशुतोष, नीतू,अनिकेत, सलोनी, रामरती, प्रिया, पुष्पा गुप्ता, कमला, कृषिका, तान्या, दिव्यांका, जूही, सुमन, पूजा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com