स्क्रूटनी का परीक्षाफल घोषित
स्क्रूटनी का परीक्षाफल घोषितसांकेतिक चित्र

यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने स्क्रूटनी का परीक्षाफल किया घोषित, 984 के अंक बदले

यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 के संबंध में स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए आवेदन किए परीक्षार्थियों का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित कर दिया।

प्रयागराज, उत्तरप्रदेश। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 के संबंध में स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए आवेदन किए गए परीक्षार्थियों का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित कर दिया है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर परीक्षाफल आज देर शाम को वेबसाइट पर जारी किया है। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मे मिलाकर 984 परीक्षार्थियों के अंक में परिवर्तन हुआ है। आवेदन करने वाले अन्य परीक्षार्थियों के अंक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 का परिणाम 18 जून को घोषित किया था। इसके बाद परीक्षार्थियों को मौका दिया गया था, कि वह अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालयों में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिए जाने के बाद क्षेत्रीय कार्यालयों ने आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी कराई गई।

प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव श्रीमती विभा मिश्र ने बताया कि हाईस्कूल में 1478 परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इसमें से 244 परीक्षार्थियों के अंक में परिवर्तन (वृद्धि/ह्रास/योग) हुआ है, जिनके अनुक्रमांक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। 1234 परीक्षार्थियों के अंकों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इसी तरह इंटरमीडिएट में स्क्रूटनी के लिए आए 5228 आवेदनों में से 740 के अंकों में परिवर्तन हुआ है, जबकि 4488 परीक्षार्थियों के अंक में परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन किए अन्य परीक्षार्थियों के प्राप्तांकों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, जिससे उनके अनुक्रमांक वेबसाइट पर नहीं दिखेंगे। संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थी इस परिणाम के संबंध में अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क नहीं करें। उन्होंने बताया कि बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में प्रयागराज, लखनऊ, चित्रकूट, कानपुर और झांसी मण्डल के 23 जिले आते है। यह रिजल्ट उन 23 जिलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com