Van Mahotsav: UP में CM योगी का वृक्षारोपण महाअभियान

Van Mahotsav: CM योगी ने वृक्षारोपण जन आंदोलन-2021 के अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू कर कहा- यूपी सरकार द्वारा आज 25 करोड़ वृक्षारोपण के कार्यक्रम आगे बढ़ाया जा रहा है।
वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत आज हम कई नए रिकॉर्ड बनाने जा रहे: CM योगी
वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत आज हम कई नए रिकॉर्ड बनाने जा रहे: CM योगीTwitter Video

Van Mahotsav: देश में महामारी कोरोना के काल में ऑक्‍सीजन की काफी किल्‍लत देखी गई है और इस दौरान लगभग सभी को समझ भी आ गया कि, पेड़ या कहे वृक्षों का होना कितना जरूरी है। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। इस बीच आज उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा वृक्षारोपण जन आंदोलन-2021 के अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया।

वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत आज हम नए रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं :

इस दौरान यूपी के CM योगी ने प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा- यूपी सरकार द्वारा आज 25 करोड़ वृक्षारोपण के कार्यक्रम आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर मैं आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी अधिकारीगण, मंत्रिगण, विधायकगण के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।

वृक्षारोपण के महाअभियान के अंतर्गत आज हम कई नए रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। आज प्रात: काल से लेकर अब तक लगभग 09 करोड़ वृक्ष लग चुके हैं। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा। 7 जुलाई तक वृक्षारोपण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ, यूपी के मुख्‍यमंत्री

CM योगी ने बताया- UPEIDA ने वन विभाग के साथ मिलकर यहां के एक बहुत प्राचीन बरगद के पेड़ को हेरिटेज वृक्ष के रूप में मान्यता देकर वहां पर पूजन कराया है। जहां पर 100 वर्ष से अधिक पुराने वृक्ष होंगे, उन्हें हेरिटेज वृक्ष की मान्यता देकर उनका संरक्षण किया जाएगा।

इसके साथ ही CM योगी ने कहा- कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है, आप सबके सामूहिक प्रयास से वायरस कमजोर जरूर हुआ है, लेकिन अब भी 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन करना होगा। थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है। कोरोना काल में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उन सबके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी दिवंगत आत्माओं को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पर्यावरण की रक्षा में हम सबको जी-जान से लगना होगा :

उत्‍तर प्रदेश के CM योगी आदित्‍यनाथ ने आगे ये भी कहा, ''पर्यावरण की रक्षा में हम सबको जी-जान से लगना होगा। 'वन है तो जीवन है और जल है तो कल है' इस संकल्प के साथ हम सबको इसे सहेज के रखना होगा। एक बार फिर से मैं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com