मानव एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यूपी में करें निवेश : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य में पर्याप्त मानव एवं प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं।
मानव एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यूपी में करें निवेश : योगी आदित्यनाथ
मानव एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यूपी में करें निवेश : योगी आदित्यनाथSyed Dabeer Hussain - RE

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य में पर्याप्त मानव एवं प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं। 'दुबई एक्सपो-2020' में यूपी पवेलियन के उद्घाटन कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुये योगी ने कहा कि यूपी में पर्याप्त जल संसाधन, बेहतर कनेक्टिविटी, पर्यटन की अपार सम्भावनाओं के साथ सुरक्षा का बेहतर वातावरण है। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल विकसित है। प्रदेश सरकार निवेशकों को बेहतर एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान कर रही है। साथ ही निवेशकों की पूंजी की सुरक्षा की गारण्टी भी प्रदान कर रही है। दुबई एक्सपो-2020 में उत्तर प्रदेश पवेलियन स्थापित होना एक गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक एवं व्यापारिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश, देश दुनिया का एक बड़ा बाजार है। लगभग 25 करोड़ आबादी का यह राज्य भारत की आत्मा है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी के मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म को अंगीकार करते हुए आगे बढ़ रही है। प्रदेश में सभी क्षेत्रों में रिफॉर्म के सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। बेहतर कानून व्यवस्था, सेक्टोरियल पॉलिसी एवं देश के सबसे बड़े निवेश मित्र पोर्टल द्वारा व्यापारिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को तेज किया गया है। निवेश मित्र पोर्टल में सिंगल विण्डो सिस्टम के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यापारिक क्रियाओं को क्लीयरेंस प्रदान किया जाता है, जिससे व्यापारी एवं निवेशक के समय एवं पैसे दोनों की बचत होती है। परिणामस्वरूप आज प्रदेश 'इज ऑफ डुईंग बिजनेस' रैंकिंग में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ चुका है। प्रदेश में लगभग 3.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव जमीनी धरातल पर उतर चुके हैं या उनमें युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में एमएसएमई का सबसे बड़ा केन्द्र है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में 'एक जनपद, एक उत्पाद' की नीति लागू की थी। इसके तहत प्रत्येक जिले के परम्परागत उद्यम एवं हस्तशिल्प को प्रोत्साहित किया जाता है। 'एक जिला, एक उत्पाद' को ब्रांडिंग, मार्केटिंग एवं तकनीक से जोड़ते हुए प्रदेश सरकार उसे हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार 01 लाख 31 हजार करोड़ रुपए के उत्पादों का प्रतिवर्ष निर्यात कर रही है।

योगी ने कहा कि प्रदेश में अनेक सम्भावनाएं विद्यमान हैं। प्रदेश देश में सबसे अधिक आबादी का राज्य होने के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी का राज्य भी है। प्रदेश सरकार ने राज्य में 4-लेन इण्टरस्टेट कनेक्टिविटी को विकसित किया है। प्रदेश में 04 एक्सप्रेस-वे यमुना एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे क्रियाशील हैं। इसी दिसम्बर माह में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा 18 दिसम्बर को मेरठ एवं प्रयागराज के मध्य लगभग 600 किमी लम्बे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 10 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, जिनमें 03 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट-लखनऊ, वाराणसी एवं कुशीनगर शामिल हैं। शेष सात एयरपोर्ट घरेलू उड़ान के लिए सभी सुविधाओं से युक्त हैं और अपनी बेहतर सुविधाएं लोगों को प्रदान कर रहे हैं। आज प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी देश और दुनिया के 74 स्थानों तक विस्तारित हो चुकी है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में 11 अन्य एयरपोर्ट पर कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश देश में विकसित हो रही आधारभूत अवसंरचना का केन्द्र बिन्दु बनकर उभरा है। मेट्रो रेल सेवा सार्वजनिक परिवहन का एक श्रेष्ठ माध्यम है। प्रदेश के चार शहरों में मेट्रो रेल संचालित हैं। आगामी 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कर-कमलों से कानपुर मेट्रो का शुभारम्भ होने जा रहा है। देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय जल राजमार्ग हल्दिया से वाराणसी के मध्य क्रियाशील है। ईस्टर्न एण्ड वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का जंक्शन प्रदेश का ग्रेटर नोएडा के पास दादरी-बोराकी स्थल है। यह क्षेत्र मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक हब की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com