उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा-CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर एक मिनी बस और कैंटर ट्रक की जोरदार भिड़ंत से 10 लोगों की मौत हो गई है। CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान...
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा-CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा-CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलानPriyanka Sahu -RE

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर भारत की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच सड़क हादसों की रफ्तार में लगातार इजाफा हो रहा है। अब आज शनिवार को अहले सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा हुआ है।

मिनी बस और कैंटर ट्रक की जोरदार भिड़ंत :

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कुंदरकी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर एक मिनी बस और कैंटर ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई। इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 10-11 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ये हादसा आज सुबह क़रीब 8ः10 बजे हुआ है।

मुरादाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में मुरादाबाद के ज़िलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि, ''सुबह क़रीब 8ः10 बजे हादसा हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, 10-11 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के निशुल्क और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।''

CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान :

तो वहीं, इस सड़क हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख जताते हुए कहा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुरादाबाद में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही CM योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि, घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com