गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा
गाजीपुर में भीषण सड़क हादसाSocial Media

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू कार ने 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत- CM ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, सीएम योगी ने हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है।

गाजीपुर, भारत। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि, गाजीपुर में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह घटना गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिट्ठनपारा इलाके की है। यहां एक बेकाबू कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार गाड़ी छोड़ भाग निकले। दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, कोहराम मच गया। लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे, इससे वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।

जानकारी के अनुसार, एक साथ तीन-तीन मौतों से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने प्रकट किया दुख:

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com