UP News: एटा में सर्जरी के बाद बच्चे की मौत
UP News: एटा में सर्जरी के बाद बच्चे की मौतSocial Media

UP News: एटा में सर्जरी के बाद बच्चे की मौत, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा

खबर आई है कि, उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज इलाके में कथित रूप से इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश के एटा जिले से बड़ी खबर आई सामने

  • एटा में सर्जरी के बाद बच्चे की मौत

  • झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा

  • बच्चे की मौत के बाद भी परिवार को कुछ नहीं बताया

एटा, भारत। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज इलाके में कथित रूप से इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि, अलीगंज इलाके में तिलक सिंह नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर ने हरिशंकर नामक व्यक्ति के ढाई महीने के बच्चे का ऑपरेशन किया, जिसके बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बुधवार को बच्चे की मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद भी सिंह ने उसके परिवार को कुछ नहीं बताया और भाग गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बताते चलें कि, यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की कोई न्यूज़ सामने आई हो। इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com