ड्रिलिंग के दौरान निकले चांदी के पुराने सिक्के और कड़े
ड्रिलिंग के दौरान निकले चांदी के पुराने सिक्के और कड़ेSocial Media

घर की ड्रिलिंग के दौरान निकले चांदी के पुराने सिक्के और कड़े, मामले में होगी अग्रिम कार्रवाई

उत्तर प्रदेश: घर के मालिक ने खजाना निकलने की जानकारी जिला प्रशासन को दी जिसके बाद प्रशासन ने अपनी देख-रेख में खुदाई का काम कराना शुरू कर दिया हैं।

उत्तर प्रदेश। जालौन के व्यासपुरा गांव में ड्रिलिंग के दौरान अचानक जमीन से प्राचीन समय के चांदी के सिक्के निकलना शुरू हो गए। जमीन से खजाने निकलने की खबर ने पूरे गांव में फ़ैल गई जिसके बाद लोगों जमावड़ा लग्न शुरू हो गया हैं। घर के मालिक ने खजाना निकलने की जानकारी जिला प्रशासन को दी जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी। बाद में प्रशासन ने अपनी देख-रेख में खुदाई का काम कराना शुरू कर दिया हैं।

जमीन से निकले चांदी के सिक्के के साथ हाथ के कड़े:

जालौन कोतवाली क्षेत्र के व्यास पूरा गांव के रहने वाले कमलेश कुशवाहा अपने मकान के निर्माण के लिए घर की ड्रिलिंग करवा रहे थे। इस ड्रिलिंग के दौरान जमीन नीचे से लगभग 250 चांदी के पुराने सिक्के और 4 कड़े मिले हैं। प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस फोर्स को तैनात कर वहां घेराबंदी कर दी हैं और पुरातत्व विभाग के द्वारा वहां खुदाई का काम कराया जा रहा हैं।

सिक्कों की होगी आधाकारिक गिनती :

जालौन कोतवाली के अधिकारी ने बताया कि, व्यासपुरा गांव में घर की ड्रिलिंग के दौरान सिक्के निकले हैं। सूचना के बाद पुलिस और राजस्व टीम द्वारा खुदाई कराई गई जिसमें करीब 250 चांदी के पुराने सिक्के और 4 कड़े मिले हैं, कार्रवाई प्रचलित है। थाने पर जाकर सिक्कों की आधाकारिक गिनती कराई जाएगी। उसके बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अभी मौके पर प्रशासन नजर बनाए हुए है।

बता दें कि, मकान में खुदाई के दौरान मिले सिक्कों को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है और वहां निगरानी के लिए पुलिस को तैनात कर दिया है। फिलहाल देर रात तक चली खुदाई के बाद लगभग 250 से ज्यादा सिक्कों को जिला प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है। वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जानकारी देते हए बताया कि, सिक्कों के साथ कुछ चांदी के जेवरात भी मिले हैं, जिनकी प्राचीनता की जांच के लिए उन्हें पुरातत्व विभाग को सौंपा गया है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com