8 केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने में पहले स्थान पर UP
8 केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने में पहले स्थान पर UPRaj Express

स्वनिधि से समृद्ध हुआ उत्तर प्रदेश, 8 केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने में पहले स्थान पर UP

स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत 8 केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने में UP देश में पहले स्थान पर है। केंद्रीय योजनाओं का सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों ने उठाया है।

हाइलाइट्स :

  • योगी सरकार ने आमजन तक बड़े पैमाने पर सरकार की योजनाओं को पहुंचा कर उपलब्धि की दर्ज

  • 8 केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर

  • पीएम स्वनिधि योजना का प्रदेश में 16,23,000 लाभार्थियों ने उठाया लाभ

    ,

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आमजन तक बड़े पैमाने पर केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचा कर उपलब्धि दर्ज की है। दरअसल, स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत 8 केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में 3 चरणों में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में आठ केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिया गया था, जिसका पूरे देश में सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों ने उठाया है।

प्रदेश में इतने लाभार्थियों ने उठाया इस योजना का लाभ

पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रथम ऋण 12,08,605 लाभार्थियों, द्वितीय ऋण 3,84,487 लाभार्थियों तथा तृतीय ऋण 29,908 लाभार्थियों को बांटे गये। प्रदेश में कुल 16,23,000 लाभार्थियों को ऋण वितरित किये गये, जिसकी कुछ धनराशि 2127.11 करोड़ है, जिसका रेश्यो 85.64% है। वहीं अब तक प्रदेश में 6,04,566 स्ट्रीट वेंडर्स पीएम स्वनिधि का लाभ उठाकर अपना ऋण समाप्त कर चुके हैं। पीएम स्वनिधि के तहत 3 चरणों में ऋण दिया जाता है-

  • पहली किश्त 10 हजार रुपये है।

  • दूसरी किश्त 20 हजार रुपये है।

  • तीसरी किश्त 50 हजार रुपये है।

स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी (सूडा) के डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक, पीएम स्वनिधि के तहत स्वनिधि से समृद्धि योजना में वेंडर्स और उनके परिवार को 8 केंद्रीय योजना पीएम जीवन ज्योति, पीएम सुरक्षा बीमा, जनधन अकाउंट, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन और रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसीडब्ल्यू योजना का लाभ दिया जा रहा है।

  • इस योजना का लाभ प्रदेश में स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है, जिसमें पहले फेस में 17,65,975, दूसरे फेस में 3,62,313 और तीसरे फेस में 87,503 लोगों को योजना का लाभ दिया गया।

  • प्रदेश में अब तक 8 केंद्रीय योजनाओं का लाभ 22,15,791 लोगों को दिया जा चुका है, जिसका रेश्यो 76.86% है।

  • वेंडर्स द्वारा किए जा रहे डिजिटल ट्रांजेक्शन में भी उत्तर प्रदेश देश में अव्वल है। प्रदेश में वर्तमान में 6,57,572 एक्टिव डिजिटल वेण्डर्स हैं, जिसका रेश्यो 56.4% है। इनके द्वारा अब तक 198.78 करोड़ बार डिजिटल ट्रांजेक्शन किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com