Night Curfew Ends in Uttar Pradesh
Night Curfew Ends in Uttar PradeshSocial Media

घटते कोरोना के बीच यूपी में पाबंदियों में मिली ढील, खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू

देश में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus Updates) की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नाईट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश, भारत। देश में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus Updates) की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। देश के राज्यों की स्थिति पर नजर डालें, तो लगभग सभी राज्यों में हालात नियंत्रण में आ चुके हैं और अब खौफ जैसी स्थिति से देश को निजात मिल गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने एक बड़ा फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद सरकार ने मौजूदा कोरोना पाबंदियों में ढील देने का फैसला लिया है। स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हाल खुलने के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

यूपी में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू:

बता दें कि, कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने के बाद उत्तर प्रदेश में जारी नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) को हटाने का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज एक आदेश जारी करते हुए, राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों से नाइट कर्फ्यू हटाए जाने का निर्णय ले लिया है। बता दें, यूपी में रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। वहीं नाइट कर्फ्यू हटा दिए जाने से व्यापारी सहित अन्य लोग खुश हैं।

गौरतलब है कि, नाइट कर्फ्यू हटाए जाने का फैसला आज राज से ही लागू हो जाएगा। वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था। फिर 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया और इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था। अब कोविड-19 की तीसरी लहर के केस कम होने पर सरकार ने नाइट कर्फ्यू की पाबंदी की पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com