पूरा यूपी योगी मय : सभी 17 सीटों पर फहराया भगवा
पूरा यूपी योगी मय : सभी 17 सीटों पर फहराया भगवाRaj Express

पूरा यूपी योगी मय : सभी 17 सीटों पर फहराया भगवा

सारथी की तरह सभी 17 प्रत्याशियों का हाथ थामे थे सीएम योगी। पिछली बार हारी मेरठ व अलीगढ़ में भी योगी के विकास की जीत। पहली बार शाहजहांपुर में हुए मतदान में भी भाजपा का बना पहला नागरिक।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। नगर निकाय चुनाव में पूरा यूपी योगीमय हो गया। यूपी के 17 नगर निगम सीटों पर भगवा लहराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सारथी की भूमिका में यूपी की सभी 17 नगर निगम सीटों पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी। सीएम योगी के कार्यों का परिणाम ही है पिछली बार हारी मेरठ व अलीगढ़ की सीट भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई। वहीं पहली बार बने शाहजहांपुर में भी कमल ने कमाल कर दिया। यहां भी पहला नागरिक बनने का गौरव भाजपा उम्मीदवार अर्चना वर्मा को मिला।

17 में से 17 पर कमल

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की सभी 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से कानपुर, बरेली व मुरादाबाद में भाजपा ने निवर्तमान महापौर पर ही दांव लगाया था, शेष सभी सीटों पर नए कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा था। 17 में से 17 सीटों पर योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों पर आमजन ने मुहर लगाई और कमल खिलाया।

भाजपा के साथ से प्रमिला, विनोद, हरिकांत व उमेश दोबारा बने महापौर

भारतीय जनता पार्टी और योगी के प्रति आमजन का विश्वास है कि पार्टी के चार प्रत्याशियों ने दूसरी बार महापौर बनने का गौरव हासिल किया। कानपुर से प्रमिला पांडेय, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल और बरेली से उमेश गौतम अनवरत दूसरी बार महापौर बने, जबकि हरिकांत अहलूवालिया इसके पहले भी मेरठ के महापौर रह चुके हैं। झांसी में भाजपा के बिहारी लाल ने सबसे पहले जीत हासिल की। उन्हें कुल 123503 वोट मिले। वहां लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

योगी आदित्यनाथ ने की थी 50 रैली

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में कुल 50 रैलियां कीं। योगी आदित्यनाथ ने यहां सीएम योगी ने 9 मंडल के अंतर्गत आने वाली 10 नगर निगम क्षेत्रों में रैली की। पहले चरण में योगी आदित्यनाथ की कुल 28 रैली हुई। इसमें गोरखपुर में 4, लखनऊ में 3 व वाराणसी में दो स्थानों पर रैली-सम्मेलन में योगी शामिल हुए। पहले चरण के 37 जिलों में 4 मई को मतदान हुआ। दूसरे चरण में सीएम योगी ने 22 रैलियां कीं। इसमें 9 मंडल की सात नगर निगमों के लिए वोट पड़े। यहां अयोध्या नगर निगम के लिए सीएम योगी दो बार पहुंचे। यहां संत सम्मेलन में भी सीएम की उपस्थिति जीत के लिए काफी कारगर रही।

किस सीट से कौन जीता :

  1. लखनऊ सीट से सुषमा खर्कवाल विजेता

  2. गोरखपुर सीट से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव विजेता

  3. वाराणसी सीट से अशोक तिवारी विजेता

  4. प्रयागराज सीट से गणेश चंद्र उमेश केसरवानी विजेता

  5. अयोध्या सीट से गिरीश पति त्रिपाठी विजेता

  6. कानपुर सीट से प्रमिला पांडेय विजेता

  7. अलीगढ़ सीट से प्रशांत सिंघल विजेता

  8. मेरठ सीट से हरिकांत अहलूवालिया विजेता

  9. झांसी सीट से बिहारी लाल आर्य विजेता

  10. शाहजहांपुर सीट से अर्चना वर्मा विजेता

  11. सहारनपुर सीट से अजय सिंह विजेता

  12. मुरादाबाद सीट से विनोद अग्रवाल विजेता

  13. मथुरा-वृंदावन सीट से विनोद अग्रवाल विजेता

  14. गाजियाबाद सीट से सुनीता दयाल विजेता

  15. बरेली सीट से उमेश गौतम विजेता

  16. फिरोजाबाद सीट से कामिनी राठौर विजेता

  17. आगरा सीट से हेमलता दिवाकर विजेता

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com