विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजनRaj Express

Uttar Pradesh : विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

श्री गंगा कल्याण सेवा समिति, प्रयागराज के द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश के द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

हाइलाइट्स :

  • प्रयागराज में दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

  • छाया चित्र के माध्यम से व्यक्ति की भावनाओं का प्रस्तुतीकरण होता है।

  • छायाचित्र हमेशा बेबाकी से सत्य को प्रस्तुत करते हैं।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्री गंगा कल्याण सेवा समिति, प्रयागराज के द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश के द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा सिंह, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने कहा कि छाया चित्र के माध्यम से व्यक्ति की भावनाओं का प्रस्तुतीकरण होता है तथा प्रदर्शनी के छायाचित्र संपूर्ण देश की विविध संस्कृति तथा धर्म को समावेशित करते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज गौतम कमांडेंट, राएएफ, फाफामऊ, प्रयागराज ने कहा कि छायाचित्र हमेशा बेबाकी से सत्य को प्रस्तुत करते हैंl इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा सिंह ने शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु राजीव मिश्रा, शिखा खन्ना, अमित मालवीय, राहुल श्रीवास्तव, विकास कुमार सिंह, दिलीप सिंह, मनोज सिंह, आकाश श्रीवास्तव, डॉ पंकज गुप्ता तथा दीपक शुक्ला को प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ छाया कार जितेंद्र प्रकाश ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा सिंह तथा संस्था के संयोजक सी ए अनिल गुप्ता ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज गौतम को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के फोटोग्राफी विभाग के डॉ. धनंजय चोपड़ा ने करते हुए छायाचित्रों के विषय में दर्शकों को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए अनिल गुप्ता ने की तथा आए हुए समस्त अतिथियों तथा दर्शकों के प्रति आभार ज्ञापन जितेंद्र प्रकाश, वरिष्ठ छायाकार ने किया। इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार, गोपाल जी मालवीय, आशीष शर्मा, राजेश कुमार सिंह, संदीप सिंह, विभु गुप्ता, मुकुंद तिवारी, प्रभात कुमार मिश्र, मणि मोहन त्रिपाठी, अखिलेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com