पूर्व राज्यपाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर योगी ने कहा- लालजी टंडन लखनऊ की एक पहचान थे

आज पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) जी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पूर्व राज्यपाल की पुण्यतिथि
पूर्व राज्यपाल की पुण्यतिथिSocial Media

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। आज गुरुवार पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) जी की पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की है। इस कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा, सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया के अलावा पार्टी के विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि, श्रद्धेय लालजी टंडन जी ने लखनऊ के माध्यम से प्रदेश को नई पहचान प्रदान करने का उल्लेखनीय कार्य किया था।

सीएम योगी ने कही यह बात:

CM योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, "स्व. टंडन जी लखनऊ की एक पहचान थे। लखनऊ के विकास और लखनऊ के माध्यम से प्रदेश को पहचान दिलाने के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित किया था।"

आपको बता दें कि, लालजी टंडन (जन्म: 12 April 1935–21 July 2020) एक भारतीय वरिष्ठ राजनीतिज्ञ थे। वें लखनऊ से 15वीं लोकसभा (2009-2015) के सदस्य रह चुके हैं। लालजी टंडन के तीन बेटे हैं। एक बेटा गोपालजी टंडन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री है।

लालजी टंडन मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में मंत्री भी रहे थे।वो अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी थे। इन्होने वाजपेयी जी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी। 2004 में लोक सभा के चुनाव की पूर्व संध्या पर अपने जन्म दिवस के अवसर पर साड़ी बांट रहे थे, जिसमे भगदड़ मच गई और 21 महिलाओं की मौत हो गई। बाद में इन्हे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com