जिला चिकित्सालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण
जिला चिकित्सालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरणRaj Express

Uttar Pradesh : जिला चिकित्सालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण पर योगी सरकार का फोकस

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। प्रदेश में उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं को जनसुलभ बनाने के दिशा में प्रयास कर रही योगी सरकार लगातार प्रदेश के चिकित्सालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल समेत 8 जिला चिकित्सालयों में 25.02 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति के जरिए उच्चीकरण की प्रक्रिया को दिया जाएगा मूर्त रूप।

  • लखनऊ के भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी व मुरादाबाद के पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में भी 2.26 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति के जरिए उच्चीकरण की प्रक्रिया होगी पूर्ण।

  • जिला चिकित्सालयों में उपकरणों की खरीद, इमारतों के सुदृढ़ीकरण समेत फर्नीचर व अन्य जरूरी साजो-सामान की खरीद प्रक्रिया को वित्तीय आवंटन के जरिए किया जाएगा पूरा।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। प्रदेश में उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं को जनसुलभ बनाने के दिशा में प्रयास कर रही योगी सरकार लगातार प्रदेश के चिकित्सालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, प्रदेश के जिला चिकित्सालयों के उच्चीकरण व इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण को लेकर एक विस्तृत कार्ययोजना भी बनी है और इसी को क्रियान्वित करते हुए प्रदेश सरकार अब लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल समेत 8 जिला चिकित्सालयों में 25.02 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर इनके कायाकल्प की तैयारी कर रही है। लखनऊ के कैसरबाग स्थित बलरामपुर जिला चिकित्सालय समेत अयोध्या के जिला चिकित्सालय, शिकोहाबाद के राज नारायण महेश्वरी संयुक्त जिला चिकित्सालय (फिरोजाबाद), बरेली के जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर में महिला चिकित्सालय, हाथरस के बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय, सहारनपुर के टीबी सेनोटोरियम व बलिया के सोनबरसा स्थित 100 शैय्या युक्त चिकित्सालय में भी उच्चीकरण व इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय में 2 मदों में (10.12 व 2.40 करोड़ रुपए) कुल 12.52 करोड़ रुपए के वित्तीय आवंटन को स्वीकृति मिली है। इसके अतिरिक्त, लखनऊ के भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी व मुरादाबाद के पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में भी 2.26 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति के जरिए उच्चीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।

बलरामपुर चिकित्सालय का 116 उपकरणों की खरीद से किया जाएगा मेकओवर

लखनऊ के कैसरबाग स्थित बलरामपुर जिला चिकित्सालय में कुल 12.52 करोड़ रुपए की लागत से 116 उपकरणों की खरीद प्रक्रिया को अंजाम देकर मेकओवर किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल में दो प्रक्रियाओं के जरिए वित्तीय आवंटन से प्राप्त धनराशि का उपयोग उपकरण खरीद के लिए किया जाएगा। पहली प्रक्रिया के अंतर्गत रिमोट कंट्रोल युक्त इलेक्ट्रिक ऑपरेशन टेबल समेत 80 केटेगरीज के सैंकड़ों मेडिकल इक्विप्मेंट्स की खरीद प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। वहीं, दूसरी प्रक्रिया के अंतर्गत माइक्रोस्कोप युक्त डेंटिस्ट्री प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व उनके अटैचमेंट्स समेत 36 प्रक्रार के कुल 150 मेडिकल इक्विपमेंट्स की खरीद प्रक्रिया को शासन की रूल बुक और जेम पोर्टल पर विवरण अंकित करते हुए चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक के तत्वावधान में किया जाएगा। इसी प्रकार, अयोध्या के जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण के लिए 99 केटेगरीज के सैंकड़ों मेडिकल इक्विप्मेंट्स, शिकोहाबाद के राज नारायण महेश्वरी संयुक्त जिला चिकित्सालय (फिरोजाबाद) में 126 केटेगरीज के सैंकड़ों मेडिकल इक्विप्मेंट्स, बरेली के जिला महिला चिकित्सालय में 30, जौनपुर के जिला महिला चिकित्सालय, हाथरस के बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में 21, सहारनपुर के टीबी सेनोटोरियम में 22 व बलिया के सोनबरसा स्थित 100 बेड्स वाले अस्पताल के लिए 20 केटेगरीज में सैंकड़ों मेडिकल इक्विप्मेंट्स की खरीद प्रक्रिया को अंजाम देकर इन सभी चिकित्सालयों के वृहद उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।

बाराबंकी के जिला महिला चिकित्सालय व भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय का होगा वृहद कायाकल्प

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप, प्रदेश सरकार ने बाराबंकी के जिला महिला चिकित्सालय में 31 केटेगरीज के तहत 100 के करीब मेडिकल इक्विपमेंट्स की खरीद पर 1.28 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार, लखनऊ के भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय में 62.99 लाख रुपए की लागत से 37 केटेगरीज व मुरादाबाद के पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में 34.45 लाख रुपए की लागत से 15 केटेगरीज में 250 के करीब मेडिकल इक्विप्मेंट्स की खरीद प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। इन सभी चिकित्सालयों में उच्चीकरण की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए चिकित्सा अनुभाग द्वारा 18 सितंबर को शासन को एक प्रस्ताव पत्र भेजा गया था। इस पर विचार करने के बाद सीएम योगी की मंशा अनुरूप उच्चीकरण की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए शासन द्वारा सहमति प्रदान करते हुए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com