उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के जंगलों में लगी भीषण आग, वन संपत्ति को हुआ भारी नुकसान

उत्तराखंड (Uttarakhand) टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले तिवाड़ गांव के ऊपर जंगलों में भीषण आग लग गयी है। आग लगने से वन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।
उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के तिवाड़ गांव के जंगलों में लगी भीषण आग
उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के तिवाड़ गांव के जंगलों में लगी भीषण आगSocial Media

उत्तराखंड, भारत। गर्मी का तापमान जैसे-जैसे बढ़ रहा है, आग लगने की घटनाएं सामने आती जा रही हैं। ताजा मामला उत्तराखंड (Uttarakhand) टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले से आग लगने की खबर सामने आई है। हाल ही में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के तिवाड़ गांव के ऊपर जंगलों में भीषण आग लग गयी है। आग लगने से वन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के जंगलों में यह बीती रात आग भड़क गयी। इस आग से जंगल को काफी नुकसान पहुंचा है। बढ़ते तापमान, पतझड़ और तेज हवाओं की वजह से आग और भड़क रही है। इस घटना के सामने आने बाद से प्रशासन ने ग्रामीणों से आग के प्रति सजग रहने की अपील की है।

बता दें कि, प्रदेश में बढ़ते तापमान के साथ लगातार जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां पर बीते 24 घंटे में गढ़वाल और कुमाऊं में 13 जगहों पर जंगलों में आग की घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं। जिसमें गढ़वाल में आठ और कुमाऊं में पांच मामले शामिल हैं।

DFO ने कही यह बात:

आग की सूचना मिलते ही मौके पर टिहरी वन प्रभाग के DFO वनकर्मियों के साथ मौजूद रहे। वहीं, आग लगने की घटना को लेकर बात करते हुए DFO ने कहा कि, "आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही, इस मामले में पुलिस से भी मदद ली जा रही है।

14 हेक्टेयर वन क्षेत्र हुए प्रभावित:

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के जंगलों में लगी ताजा आगजनी की घटना से गढ़वाल क्षेत्र की करीब 14 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित होने की आशंका जताई जा है। वहीं 35 हजार रूपये से अधिक के आर्थिक नुकसान का आकलन किया गया है। पिछले साल भी टिहरी जिले के जंगलों में भयानक आग लगी थी, तब आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com