सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने CM पुष्‍कर से मुलाकात की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से देहरादून में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
सुखबीर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की CM पुष्‍कर से मुलाकात
सुखबीर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की CM पुष्‍कर से मुलाकातRaj Express

हाइलाइट्स :

  • सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की CM पुष्‍कर से मुलाकात

  • प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब के संबंध में की बातचीत

  • CM पुष्‍कर सिंह धामी ने बहुत ध्यान से हमारी समस्या सुनी : सुखबीर सिंह बादल

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से आज रविवार को देहरादून में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि, हमने प्रमुख मुद्दा गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब के संबंध में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से मुलाकात की।

CM पुष्‍कर सिंह धामी ने बहुत ध्यान से हमारी समस्या सुनी :

सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि, "उत्तराखंड में जो हमारे सिख भाई-बहन रह रहे हैं उन्हें दो मुख्य परेशानियां आ रही थीं, जिसके संबंध में हमने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। प्रमुख मुद्दा गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब के संबंध में भूमि पहचान को लेकर था... काफी समय से ये मुद्दा चल रहा है, जिसके संबंध में हमने मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह से मुलाकात की और उन्होंने बहुत ध्यान से हमारी समस्या सुनी है।"

तो वहीं, इससे पहले कल शनिवार को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की रिहाई को लेकर अपील करते हुए कहा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि वे सिख कौम की भावनाओं पर विचार करें और भाई बलवंत सिंह राजोआना और अन्य सभी सिख बंदियों को उनकी लगभग तीन दशक लंबी कैद से रिहा करने के लिए उचित कदम उठाएं. 'बंदी खिखों की रिहाई की मांग सिख समुदाय की सामूहिक इच्छा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com