अजय भट्ट, निशंक ने किए बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन
अजय भट्ट, निशंक ने किए बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शनRaj Express

Uttarakhand : अजय भट्ट, निशंक ने किए बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन

अजय भट्ट बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले तथा प्रसाद ग्रहण किया। सांसद निशंक श्री बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात दोपहर बाद श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।

हाइलाइट्स :

अजय भट्ट ने सोमवार को पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान बदरीविशाल एवं केदारनाथ के दर्शन किये।

डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान बदरीविशाल एवं केदारनाथ के दर्शन किये।

दोनों नेताओं के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता बदरीनाथ पहुंचे।

बदरीनाथ/ केदारनाथ, उत्तराखंड। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान बदरीविशाल एवं केदारनाथ के दर्शन किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता उनके दोनों नेताओं के स्वागत के लिए बदरीनाथ पहुंचे।

अजय भट्ट आज सुबह पहले केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद भेंट की।

उसके बाद रक्षा राज्य मंत्री भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे इसी समय पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद निशंक भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन हेतु पहुंचे उनके साथ पुत्री आरुषि निशंक भी मौजूद थी।

इस अवसर पर हैली पेड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अतिथियों की अगवानी की तथा श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन तथा वेदपाठ पूजा के पश्चात भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।

अजय भट्ट बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, भाजपा नेता सुभाष डिमरी, नितेश चौहान, लक्ष्मण फरकिया आदि मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद निशंक श्री बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात दोपहर बाद श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। मंदिर में दर्शन के पश्चात कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया तथा भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया इस अवसर पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि रविवार को दीपावली के दिन केंद्रीय वन- प्रर्यावरण जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगवानी की मंदिर दर्शन पश्चात प्रसाद भेंट किया। वहीं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने अपने तीन दिवसीय बदरीनाथ प्रवास के बाद कल वापसी की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com