हाइलाइट्स :
CM धामी ने 71वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला-2023 में प्रतिभाग किया
यह मेला पौराणिक मेला है जो वर्ष 1943 से अब तक निरंतर आयोजित हो रहा है: CM धामी
CM पुष्कर धामी ने कहा, आज देश के अंदर हमारा प्रदेश पहला राज्य है
उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को चमोली में 71वाँ राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला-2023 में प्रतिभाग किया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित कर कहा- यह गौचर मेला हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मेला है। यह मेला पूरे प्रदेश का व्यापारिक और सांस्कृतिक रूप से श्रेष्ठ मेला है। यह मेला हमारी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 71वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूँ। यह मेला पौराणिक मेला है जो वर्ष 1943 से अब तक निरंतर आयोजित हो रहा है।
प्रदेश के विकास में आप सभी का सहयोग सराहनीय है :
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और आप सब के आशीर्वाद से हम प्रदेश के विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के विकास में आप सभी का सहयोग सराहनीय है, मैं आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आगामी 8-9 दिसंबर को देहरादून में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश-विदेश से बहुत से निवेशक आ रहे हैं, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
आज देश के अंदर हमारा प्रदेश पहला राज्य है जहाँ पात्र माताओं-बहनों को साल में तीन गैस सिलेंडर के रिफिल की मुफ्त सुविधा दी जा रही है।
हम मातृशक्ति के साथ-साथ चल रहे हैं हमने प्रदेश में महिलाओं हेतु 30 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक बनाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।