हम अनेक योजनाओं पर कार्य कर रहे, बैंकों से अनुरोध किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जगह-जगह कैंप लगाए: CM पुष्कर
हाइलाइट्स :
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने "स्टेट क्रेडिट सेमिनार'' को किया संबोधित
प्रधानमंत्री जी ने मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्य कर रहे: CM पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को देहरादून में नाबार्ड द्वारा आयोजित "स्टेट क्रेडिट सेमिनार" में शामिल हुए। इस दौरान CM पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट क्रेडिट सेमिनार को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, "स्टेट क्रेडिट सेमिनार में आए हुए आप सभी लोगों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।"
हम कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं :
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- प्रधानमंत्री जी के केदारनाथ की भूमि से कहे कथन चरितार्थ हो रहें हैं। हम कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्य कर रहे हैं। हम भी उनके उन्नयन के लिए कार्य कर रहे हैं।
लखपति दीदी योजना, सशक्त उत्सव बहना योजना के तहत बैंकों से ऋण लेने को सरलीकरण बनाया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। जरूरतमंद लोगों को ऋण और लोन आसानी से मिल सके इस दिशा में कार्य किए जाने चाहिए। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। रिवर्स पलायन के लिए बैंकों को भी कार्य करने की जरूरत है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, "उत्तराखण्ड का विकास हमारी प्राथमिकता है और सरकार इसके लिए गंभीरता से काम कर रही है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोग भी इस दिशा में काम करें। मेरा आप से अनुरोध है कि पहाड़ी जिलों को आगे बढ़ाने की दिशा में आप सभी कार्य करें। हम अनेक योजनाएं पर कार्य कर रहे हैं। मेरा बैंकों से अनुरोध है कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जाए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।