चम्पावत में विकसित भारत संकल्प यात्रा
चम्पावत में विकसित भारत संकल्प यात्रा Raj Express

चम्पावत में विकसित भारत संकल्प यात्रा, CM धामी बोले-युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिले यह सरकार की प्राथमिकता

चम्पावत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर CM पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा, आज PM मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा से हर गांव हर क्षेत्र जुड़ रहा है।

हाइलाइट्स :

  • चम्पावत में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" आयोजित

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा से हर गांव हर क्षेत्र जुड़ रहा है: मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह

  • CM पुष्कर ने कहा, प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिले

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के चम्पावत में आज बुधवार को "विकसित भारत संकल्प यात्रा" आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह ने भी प्रतिभाग किया और कार्यक्रम को संबोधित किया।

चम्पावत में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम को संबोधित कर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह ने कहा- चम्पावत में आयोजित "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद आप सभी लोगों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।

आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा से हर गांव हर क्षेत्र जुड़ रहा है, केंद्र सरकार के बीते 9 वर्ष देश के अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति के लिए समर्पित रहे है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''हमारी सरकार ने प्रदेश में मातृ शक्ति के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है, आज स्वयं सहायता समूह तथा अन्य माध्यम से प्रदेश की मातृ शक्ति सशक्त बन रही है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि, युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिले। इसके लिए आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से अब तक लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और उनकी ग्राउंडिंग का कार्य भी प्रारंभ को चुका है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com