CM धामी ने जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-2 का लोकार्पण किया। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी RE

हाइलाइट्स-

  • जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन।

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन।

  • केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

  • कुल 42 हजार वर्ग मीटर में बना है, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का टर्मिनल।

देहरादून, उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-2 का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। द्वितीय चरण में जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के टर्मिनल का 14 हजार वर्ग मीटर विस्तार किया गया।

पुष्कर सिंह धामी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जताया आभार:

बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-02 का उद्घाटन किया। इस मौके पर केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से ही उत्तराखंड में हवाई सेवा मजबूत हुई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन विभाग तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अंदर सकारात्मक ऊर्जा है। भारत घरेलू उड़ान के मामले में पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर आ गया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आम व्यक्ति को हवाई सेवा का लाभ देने के लिए तेजी से काम हो रहा है।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, "भारत सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमने चुनौतियों को अवसरों में बदलने का प्रयास किया है। आज बाहर के लोगों को भी प्राधिकरण सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। वर्तमान में 13 हवाई पोर्ट का निर्माण प्रदेश में किया जा रहा है। हमारा प्रयास पर्यटकों को आवागमन की हर सेवा उपलब्ध कराना है। जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत इस टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है।"

उन्होंने कहा कि, "वर्तमान में भारतीय नागरिक उड्डयन उद्योग अमेरिका और चीन के बाद घरेलू यातायात में तीसरे स्थान पर है, इसके लिए उन्होंने नागर विमानन मंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। पिछले कुछ वर्षों से हवाई यात्रा परिवहन का सस्ता, तेज एवं विश्वसनीय साधन होने के कारण लोगों में अत्यन्त लोकप्रिय बनी है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घकालिक सोच के कारण ही संभव हो पाया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com