CM पुष्कर सिंह धामी की PM स्वनिधि के लाभार्थियों संग बातचीत
CM पुष्कर सिंह धामी की PM स्वनिधि के लाभार्थियों संग बातचीतRaj Express

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी की PM स्वनिधि के लाभार्थियों संग बातचीत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में PM स्वनिधि के लाभार्थियों संग बातचीत कर दी यह प्रतिक्रियाएं...

हाइलाइट्स :

  • PM स्वनिधि के लाभार्थियों से CM पुष्‍कर धामी ने की बातचीत

  • पूरे विश्व का 40% डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है: CM धामी

  • मन की बात में हमारी सांस्कृतिक विरासत भोजपत्र का जिक्र किया

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार को देहरादून में PM स्वनिधि के लाभार्थियों संग बातचीत की।

PM स्वनिधि के लाभार्थियों संग बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- पी.एम स्वनिधि परिवार के साथ मन की बात कार्यक्रम में आए हुए आप सभी भाई-बहनों का मैं मुख्य सेवक सदन में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। जब माननीय प्रधानमंत्री श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल ट्रांजेक्शन की बात की थी तब बहुत सारे लोग कहते थे कि भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन संभव नहीं है लेकिन आज पूरे विश्व का 40% डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है।

हमारे स्ट्रीट वेंडर्स के स्वरोजगार, स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता के लिए स्वनिधि योजना लायी गयी है, यह माननीय प्रधानमंत्री जी के अंत्योदय के विजन को दर्शाता है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मन की बात में हमारी सांस्कृतिक विरासत भोजपत्र का जिक्र किया :

आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत के ही नहीं अपितु विश्व के सबसे बड़े नेता हैं। जब भी प्रधानमंत्री जी किसी और देश में जाते हैं तो जिस प्रकार उनका आतिथ्य एवं स्वागत होता है वह पूरे भारत के 140 करोड लोगों का सम्मान है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मन की बात कार्यक्रम में हमारी सांस्कृतिक विरासत भोजपत्र का जिक्र किया। आने वाले समय में हम भोजपत्र को और अधिक उपयोगी बनाने का प्रयास करेंगे।

प्रधानमंत्री न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के सबसे बड़े नेता हैं। वे अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया या फिर दुनिया के किसी भी देश में गए, जिस तरह से उनका वहां स्वागत होता है, जिस तरह से लोग उनकी तरफ आकर्षित होते हैं, यह सिर्फ प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com