देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा का शुभारंभ, पिथौरागढ़ का बढ़ेगा पर्यटन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज RCS-उड़ान के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन किया।
देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा का शुभारंभ
देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा का शुभारंभ Raj Express

हाइलाइट्स :

  • देहरादून-पिथौरागढ़ में हवाई सेवा शुरू

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया और CM पुष्कर ने देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन किया

  • हवाई सेवाओं के संचालन होने से पिथौरागढ़ का पर्यटन बढ़ेगा: CM पुष्‍कर

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट में आज मंगलवार को देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने RCS-उड़ान के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन किया।

इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ''आज हम कुमाऊं और गढ़वाल को हवाई सुविधा से जोड़ रहे हैं। मैं फ्लाईबिग के कैप्टन संजय मंडाविया को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं। इस 19 सीटर विमान के जरिए हम इन दोनों गंतव्यों को जोड़ने जा रहे हैं। पहली उड़ान पिथौरागढ़ से है, जिसका रनवे 1600 मीटर है और हमने वहां 7 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार के लिए होगी।"

तो वहीं, उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, लंबे समय से हमें इस हवाई सेवा का इंतजार था। इस हेली सेवा के शुभारंभ पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देता हूं। उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को सभी सुविधा मिले और उन्हें आने-जाने में आसानी हो उसमें हवाई सेवा की अहम भूमिका है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर का बनाने का काम चल रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट के सर्वे का काम भी पूरा हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर जाकर आदि कैलाश के दर्शन किए। जिसके बाद से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। आज प्रदेश के पर्यटन स्थलों को देश-दुनिया में नई पहचान मिल रही है। पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवाओं के संचालन होने से पिथौरागढ़ का पर्यटन बढ़ेगा और लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। ये सेवा अभी तीन दिन के लिए शुरू हुई है। मैं चाहता हूं कि ये सेवा सातों दिन चले।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''हमारा प्रयास रहेगा कि पिथौरागढ़ से हिंडन की सेवा भी प्रारंभ की जाए। देहरादून हवाई अड्डे के विस्तार का काम चल रहा है। नाइट लैंडिंग की सुविधा भी यहां हो जाएगी तो यात्रियों को आसानी रहेगी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com