उत्तराखंड में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के चलते 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी

उत्तराखंड सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन की घोषणा की है। इस अवसर पर सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे।
उत्तराखंड में 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी
उत्तराखंड में 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगीRE

हाइलाइट्स-

  • उत्तराखंड में भी 22 जनवरी को रहेगी स्कूलों की छुट्टी।

  • धामी सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड, भारत। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्म भूमि परिसर में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। देशभर में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर उत्साह का माहौल है। ऐसे में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 22 जनवरी को केंद्र सरकार ने पहले ही अपने सारे सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी (हाफ डे) घोषित की है। इसी बिच खबर आई है कि, उत्तराखंड में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के चलते 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी।

बता दें कि, उत्तराखंड सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन की घोषणा की है। इस अवसर पर सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने औद्योगिक और परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 के तहत संस्थानों में आधे दिन का अवकाश का आदेश जारी किया है। धामी सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड में धामी सरकार ने अब श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए, छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि, राज्य में जहां सभी स्कूल और कॉलेज पुरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं, राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान के साथ ही बैंक और उपकोषागार आधे दिन के लिए बंद रखने के आदेश हुए हैं। इस तरह सभी सरकारी कार्यालय और कोषागार दिन में ढाई बजे तक बंद रहेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले केंद्र सरकार भी सभी सरकारी कार्यालय में आधे दिन की छुट्टी किए जाने से जुड़ा आदेश एक दिन पहले ही जारी कर चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिन छुट्टी का आदेश जारी किया है और अब उत्तराखंड सरकार ने भी इस पर कदम बढ़ाते हुए आदेश जारी किया है। अयोध्या में श्री राम मंदिर परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर धार्मिक आस्था को देखते हुए घरों में पूजा-अर्चना के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com