रविवार होगी किसान पंचायत,पहाड़ों तथा वन ग्रामों के किसानों के जुटने का दावा

उत्तराखंड के रामनगर में रविवार को आयोजित किसान पंचायत में पहाड़ों तथा वन ग्रामों के साथ ही गोटों और खत्तों में रहने वाले किसानों के भूमि अधिकारों के सवालों पर चर्चा की जाएगी।
रविवार होगी किसान पंचायत, पहाड़ों तथा वन ग्रामों के किसानों के जुटने का दावा
रविवार होगी किसान पंचायत, पहाड़ों तथा वन ग्रामों के किसानों के जुटने का दावाSocial Media

राज एक्सप्रेस। उत्तराखंड के रामनगर में रविवार को आयोजित किसान पंचायत में पहाड़ों तथा वन ग्रामों के साथ ही गोटों और खत्तों में रहने वाले किसानों के भूमि अधिकारों के सवालों पर चर्चा की जाएगी। किसान नेताओं ने पुलिस द्वारा किसान पंचायत के प्रचार वाहन को रोके जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की। किसान पंचायत से पहले किसान नेताओं ने रामनगर में संवाददाताओं से कहा कि तीन कृषि कानून आने से पहले ही अडानी ने देश के पांच राज्यों में 90 कुंतल क्षमता वाले साइलो गोदाम बनाकर तैयार कर लिये हैं। सरकार उन्हें जमाखोरी की खुली छूट दे रही है। इसका असर आम आदमी की थाली पर पड़ेगा।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों के लिये पहले से ही बहुत कम मंडियों की व्यवस्था की है। पहाड़ों में तो किसानों की उपज खरीदे जाने के लिये ज्यादातर जगहों में मंडियां ही नहीं हैं। जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक तथा किसानों के उत्पाद को बाजार न मिल पाने के कारण पहाड़ तथा उत्तराखंड की खेती-किसानी चौपट हो गयी है।

किसान नेताओं ने दावा किया कि किसान पंचायत में कुमाऊं के किसानों के अलावा बिजनौर जनपद के किसान भी प्रतिभाग करेंगे। साथ ही किसान पंचायत में किसान नेता राजेन्द्र सिंह , दिगंबर सिंह , जगतार सिंह बाजवा, कमांडो रामेश्वर श्योरान तथा हरनेक सिंह समेत अन्य नेता शामिल होंगे। किसान नेताओं ने 17 मार्च को कथित रूप से अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा पंचायत के प्रचार वाहन को रोके जाने की निंदा की और कहा कि सरकार का यही रवैया रहेगा तो सरकार की तानाशाही के खिलाफ किसान मोर्चा पहाड़ों पर भी ट्रैक्टर रैली निकालने को बाध्य होगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com