मार्गदर्शक और उत्साहवर्धक रहा प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरा
मार्गदर्शक और उत्साहवर्धक रहा प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौराRaj Express

मार्गदर्शक और उत्साहवर्धक रहा प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरा : महेन्द्र भट्ट

देहरादून, उत्तराखंड : प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये दौरा हमेशा की तरह इस बार भी देवभूमिवासियों का मार्गदर्शक और उत्साह बढ़ाने वाला रहा।

देहरादून, उत्तराखंड। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये दौरा हमेशा की तरह इस बार भी देवभूमिवासियों का मार्गदर्शक और उत्साह बढ़ाने वाला रहा है।

श्री भट्ट ने आज यहां कहा कि श्री मोदी द्वारा श्री बद्री-केदार पुनिर्माण हो चाहे रेल, सड़क तथा आज रोपवे का शिलान्यास, सब कुछ धार्मिक आस्था तथा विरासत के स्थलों को पुनः भव्यता व दिव्यता दिलाने के दैवीय प्रयास हैं, जिसका सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड को मिला है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाबा केदार के आदेश तथा मोदी जी के निर्देश अनुरुप ही हम सब मिलकर देवभूमि को 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि बाबा केदार के द्वार, सीमांत गांव माणा व श्री हेमकुंड साहिब के सफर को आसान बनाने वाले रोपवे का शिलान्यास कर मोदी जी ने प्रदेश में तीर्थाटन व स्थानीय रोजगार की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव का मार्ग प्रसस्त किया है। इसके अतिरिक्त रेल सड़क व हवाई मार्ग के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाले ऐसे काम न केवल यहां तीर्थयात्रियों के सफर को आसान करेगी साथ राज्यवासियों की दिनचर्या की कठिनाइयों को भी दूर करेगी।

उन्होंने कहा, हमे गर्व है कि विगत आठ वर्षों से प्रधानमंत्री देश की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान से जुड़े स्थलों के पुनिर्माण तथा उनकी भव्यता में वृद्धि के जिस दैवीय अभियान में जुटे हैं उसका सबसे अधिक लाभ उत्तराखंड को मिल रहा है। ऐसे में हम सबका दायित्व है कि बाबा केदार के आदेश पर मोदी जी द्वारा हमे उत्तराखंड का दशक लाने के लक्ष्य को प्राणप्रण से पूरा करना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com