दुखद खबर: बसपा विधायक Sarwat Karim Ansari का हुआ निधन, सीएम धामी ने जताया शोक
हाइलाइट्स:
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के मंगलौर के विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन
दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था सरवत अंसारी का उपचार, जहां उन्होंने ली अंतिम सांस
बीएसपी विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख
उत्तराखंड, भारत। आज एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है कि, उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के मंगलौर के विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार को निधन हो गया है। अंसारी लम्बे समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
सरवत करीम अंसारी का निधन :
मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले सरवत करीम अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी परिजनों ने दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी की मौत हो गई।
बता दें, सरवत करीम अंसारी विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक थे, सरवत करीम अंसारी मंगलौर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने थे। इससे पहले वह 2012 से 2017 तक भी बसपा के ही टिकट पर मंगलौर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं विधायक रहते उन्होंने मंगलौर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराया था। विधायक शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काफी गंभीर रहे।
CM धामी ने जताया शोक
बीएसपी विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दु:ख जताते हुए कहा- मंगलौर विधानसभा से विधायक एवं बसपा नेता श्री सरवत करीम अंसारी जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।