उत्तराखंड कांग्रेस की घोषणा
उत्तराखंड कांग्रेस की घोषणाRE

उत्तराखंड कांग्रेस की घोषणा- रैट माइनर्स को एक महीने की अपनी सैलरी देंगे सभी विधायक

उत्तराखंड की कांग्रेस पार्टी ने रैट माइनर्स के लिए बड़ा फैसला किया है। बता दें, उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायक रैट होल माइनर्स को अपने एक महीने का वेतन देंगे।

हाइलाइट्स-

  • उत्तराखंड के कांग्रेस पार्टी की बड़ी घोषणा।

  • रैट माइनर्स को एक महीने की अपनी सैलरी देंगे सभी विधायक।

देहरादून, उत्तराखंड। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाने वाले रैट माइनर्स की हर तरफ चर्चा है। इस अभियान को सफल बनाने में रैट माइनर्स की बहुत बड़ी भूमिका थी। रैट माइनर्स की हर कोई तारीफ कर रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी रैट माइनर्स को प्रोत्साहन राशि दी है। वहीं, अब उत्तराखंड की कांग्रेस पार्टी ने रैट माइनर्स के लिए बड़ा फैसला किया है। बता दें, उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायक रैट होल माइनर्स को अपने एक महीने का वेतन देंगे।

बता दें कि, उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायक रैट होल माइनर्स को अपने एक महीने का वेतन देंगे। वहीं, इस काम में लगे श्रमिकों, रैटहोल माइनर्स सहित बचाव में लगे सभी महत्वपूर्ण तकनीकी कार्मिकों को कांग्रेस पार्टी भी सम्मानित करेगी। यह घोषणा नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने की है। उन्होंने कहा कि, सरकार की तरफ से बचाव कार्य में लगे कर्मियों और रेट होल माइनर्स को दिया गया एक लाख का दिया पारितोषिक बहुत कम है। आर्य ने मांग उठाई की सरकार को इसमें बढ़ोतरी करनी चाहिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि, सिलक्यारा सुरंग से 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालना देश के श्रमिकों की कार्यकुशलता और अपनी जान को जोखिम में डालने के जज्बे से संभव हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि, ये रैट माइनर्स दिल्ली से उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंचे थे। 12 लोगों की टीम ने 16 दिन से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया। मशीनें टूटती रहीं, लेकिन, इनका हौसला बरकरार रहा। सुरंग में पसरे मलबे और लोहे के अवरोधों को चीरकर जब रैट माइनर्स श्रमिकों तक पहुंचे तो उन्हें देख श्रमिकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com