उत्तरकाशी में सुरंग धंसने से फंसे 30 से ज्यादा लोग
उत्तरकाशी में सुरंग धंसने से फंसे 30 से ज्यादा लोगRE

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग धंसने से फंसे 30 से ज्यादा लोग, बचाव कार्य जारी

Uttarakhand News: आज दिवाली के खास मौके पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया। बता दें, जिले में युमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग ढह गई।
Published on

हाइलाइट्स-

  • दिवाली के दिन उत्तरकाशी में बड़ा हादसा।

  • उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहा।

  • हादसे में करीब 40 मजदूर फंसे, बचाव कार्य जारी।

उत्तरकाशी, उत्तराखंड। आज दिवाली के खास मौके पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया। बता दें, जिले में युमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग ढह गई। इस हादसे के बाद 40 से अधिक मजदूरों के सुरंग के अंदर फंसे होने की आशंका जताई गई है।

बताया जा रहा है कि, इस हादसे में करीब 40 मजदूर फंस गए हैं। घटनास्थल पर उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की राजस्व टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।

एसडीआरएफ ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हादसे की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर जगदंबा विजल्वाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ की बचाव टीमों को आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ मौके पर रवाना होने के निर्देश दिये गए। एसडीआरएफ मौके पर पहुंचकर अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय बनाकर युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है।

वहीं, इस हादसे को लेकर उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि, सिल्कयारा टनल में शुरुआती बिंदु से करीब 200 मीटर पहले सुरंग का एक हिस्सा टूट गया है। सुरंग का निर्माण कार्य देख रहे HIDCL के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 36 लोग फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कही यह बात:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "जब से मुझे घटना के बारे में जानकारी मिली है तब से मैं अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं...एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद हैं। हम भगवान से सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com