उत्तराखंड में Yogi Adityanath के साथ दिखे छोटे योगी, हाथ हिलाकर किया अभिवादन

रुड़की में चुनाव प्रचार के दौरान आज एक बच्चा उप्र के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath के साथ, उन्हीकी तरह पोशाक पहनकर मंच से हाथ हिलाते हुए दिखाई दिया।
Yogi Adityanath
Yogi AdityanathRaj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • योगी ने कहा- अयोध्या की तरह हरिद्वार को संवारना है।

  • पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए किया प्रचार।

रुड़की, उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath आज उत्तराखंड में चुनावी प्रचार के लिए निकले हैं। इस दौरान उन्होंने पौड़ी गढ़वाल, रुड़की , और देहरादून में जनसाभाओं को संबोधित किया। रुड़की में हरिद्वार संसदीय सीट के लिए प्रचार करते हुए, उन्हें एक बच्चा मिला जो बिल्कुल योगी आदित्यनाथ जैसी ही पोशाक पहनकर आया था। इस बच्चे को Yogi Adityanath के रूप में देखकर उसे तुरंत स्टेज पर बुला लिया गया। इसके बाद बच्चे का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत सत्कार भी हुआ। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चे का स्वागत किया। इस दौरान बच्चा भी स्टेज से हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन करता हुआ दिखाई दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बच्चे से बातचीत भी की। इस दौरान स्टेज पर उपस्थित सभी नेता और अतिथि बच्चे का लाड़ करते दिखाई दिये। 

अयोध्या के बाद हरिद्वार को भी संवारना

रुड़की से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अयोध्या की तरह हरिद्वार को संवारने की बात कही। उन्होंने केदारनाथ धाम के पुर्नउत्थान का भी जिक्र किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के सीएम रहने से जो अनुभव प्राप्त किया, उसका लाभ आज पूरा देश ले रहा है। इसके अलावा सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का स्थान ऊंचा होना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है, भारत के पासपोर्ट की कीमत बढ़ी है, भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और केंद्र सरकार की योजनाओं की सफलता भी गिनाई।

त्रिवेंद्र सिंह रावत है उम्मीदवार

उत्तराखंड की हरिद्वार सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार है। उनके उनके प्रचार में मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा- हरिद्वार से भाजपा की जीत में कोई संदेह नहीं है, पर जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए, इसलिए मैं यहां आया हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com