Vice President Venkaiah Naidu Corona positive
Vice President Venkaiah Naidu Corona positiveSocial Media

कई मंत्रियों के बाद कोरोना की गिरफ्त में हैं उपराष्ट्रपति 'वेंकैया नायडू'

बीते दिनों कई केंद्रीय मंत्रियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना का कहर बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है। पूरे देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 61 लाख तक पहुंच गया है। साथ ही इस वायरस की चपेट में आने से बड़े से बड़ा दिग्गज नेता और अभिनेता भी नहीं बच पा रहे हैं। बीते दिनों कई केंद्रीय मंत्रियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

उपराष्ट्रपति 'वेंकैया नायडू' कोरोना पॉजिटिव :

दरअसल, 71 वर्षीय उपराष्ट्रपति 'वेंकैया नायडू' रूटीन टेस्ट में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बता दें, उन्होंने अपना रूटीन टेस्ट के साथ ही कोरोना का टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही उनकी पत्नी उषा नायडू ने भी कोरोना टेस्ट कराया था। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मंगलवार की रात 9 बजकर 21 मिनट पर उपराष्ट्रपति के ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर दी गई हैं। साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन करने और उनकी पत्नी के सेल्फ आइसोलेशन के बारे में भी जानकारी साझा की गई है। उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया कि,

भारत के उपराष्ट्रपति का आज सुबह एक नियमित COVID​​-19 टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, उन्हें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और उनका स्वस्थ ठीक है। उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। उनकी पत्नी श्रीमती उषा नायडू का टेस्ट नेगेटिव आया है और वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
उपराष्ट्रपति

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की कामना :

उपराष्ट्रपति 'वेंकैया नायडू' के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आते ही कई दिग्गज नेताओं ने उनके ठीक होने की कामना की। इन दिग्गज नेताओं में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री 'नितिन गडकरी'भी शामिल हैं। बता दें हाल ही में वह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

जल्दी से ठीक हो माननीय एमवीएनकैया नायडू जी। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ!
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

कोरोना की गिरफ्त में आ चुके कई मंत्री :

भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण के चलते कई दिग्गज लोग भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन्हीं दिग्गज लोगों में कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल है। बता दें, भारत में अब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, श्रीपद नाइक, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे कई दिग्गज मंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जैसे नेता भी अब तक कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं। हालांकि, इनमे से कई कोरोना की जंग जीत चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com