LS First Phase Voting : 102 सीट पर मतदान, 134 महिला और 1,491 पुरुष उम्मीदवार मैदान में

LS First Phase Voting : पहले चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 , उत्तर प्रदेश की 8 , मध्य प्रदेश की 6, असम की 5, उत्तराखंड की 5 और महाराष्ट्र की 5 सीटों पर वोटिंग होगी।
LS First Phase Voting
LS First Phase Voting Raj Express

हाइलाइट्स

  • असम उत्तराखंड और महाराष्ट्र की 5 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग।

  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में।

  • तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सबसे ज्यादा 39 सीटों पर मतदान।

LS First Phase Voting : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण (First Phase Voting) में वोटिंग कुल 102 सीटों पर की जाएगी, जो 21 निर्वाचन क्षेत्र और केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) के अंतर्गत है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें 134 महिला उम्मीदवार और 1,491 पुरुष उम्मीदवार मैदान में है। पहले चरण में तमिलनाडु (Tamil Nadu) की 39, राजस्थान (Rajasthan) की 12 , उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 8 , मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 6, असम (Assam) की 5, उत्तराखंड (Uttarakhand) की 5 और महाराष्ट्र (Maharashtra) की 5 सीटों पर वोटिंग होगी।

यहाँ होगा 19 अप्रैल (First Phase Voting) को मतदान

तमिलनाडु - तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नमलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी

त्रिपुरा - त्रिपुरा पश्चिम

छत्तीसगढ़- बस्तर

मेघालय - शिलांग, तुरा

मिजोरम - मिजोरम

नागालैंड – नागालैंड

पुडुचेरी - पुडुचेरी

सिक्किम – सिक्किम

लक्षद्वीप - लक्षद्वीप

जम्मू और कश्मीर - उधमपुर

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह - अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

मणिपुर - भीतरी मणिपुर, बाहरी मणिपुर

बिहार - औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा

पश्चिम बंगाल - कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी

अरुणाचल प्रदेश - अरुणाचल प्रदेश पूर्व, अरुणाचल प्रदेश पश्चिम

असम - डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर, सोनितपुर

मध्य प्रदेश - छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल

महाराष्ट्र - चंद्रपुर, भंडारा - गोंदिया, गढ़चिरौली - चिमूर, रामटेक, नागपुर

उत्तराखंड- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार

उत्तर प्रदेश- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

राजस्थान - गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

प्रमुख लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

तमिलनाडु - चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, कोयंबटूर, थूथुक्कुडी, तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी

उत्तर प्रदेश - सहारनपुर, रामपुर, पीलीभीत, मुज़फ़्फ़रनगर

छत्तीसगढ़ - बस्तर

बिहार - जमुई, गया

जम्मू -कश्मीर - उधमपुर

मणिपुर - आंतरिक मणिपुर, बाहरी मणिपुर

असम - डिब्रूगढ़, सोनितपुर

पश्चिम बंगाल - कूचबिहार, अलीपुरद्वार

मध्य प्रदेश - छिंदवाड़ा

राजस्थान - बीकानेर

लोकसभा चुनाव के पहले चरण (First Phase Voting) में प्रमुख उम्मीदवार :

  • चिराग पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख) - जमुई

  • नकुल नाथ (कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे) - छिंदवाड़ा

  • के.अन्नामलाई (तमिलनाडु भाजपा प्रमुख) - कोयंबटूर

  • तमिलिसाई सौंदर्यराजन (तेलंगाना के पूर्व राज्यपाल) - चेन्नई दक्षिण

  • कनिमोझी करुणानिधि - थूथुक्कुडी

  • जितिन प्रसाद (उन्हें वरुण गांधी की जगह बीजेपी ने मैदान में उतारा) - पीलीभीत

  • निसिथ प्रमाणिक - कूचबिहार

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी - नागपुर

गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होंगे, पहला (First Phase Voting ) 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com