BJP सांसद की पत्नी सुजाता के TMC ज्‍वाइन करने से पति-पत्नी में बढ़ा विवाद

पश्चिम बंगाल में BJP सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान के TMC में शामिल होने पर पति-पत्नी में बढ़ा विवाद, सौमित्र खान ने पत्नी को भेजा तलाक नोटिस...
BJP सांसद की पत्नी सुजाता के TMC ज्‍वाइन करने से पति-पत्नी में बढ़ा विवाद
BJP सांसद की पत्नी सुजाता के TMC ज्‍वाइन करने से पति-पत्नी में बढ़ा विवादSocial Media

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव सेे पहले नेताओं में दल-बदल की प्रक्रिया जारी है। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेताओं की बगावत के बाद अब भाजपा खेमें में भी हलचल मचना शुरु हो गई है। आज सोमवार को ही बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गई हैं।

सौमित्र खान ने अनभिज्ञता की जाहिर :

सौमित्र खान पश्चिम बंगाल की बिशुनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं और उनकी पत्नी के टीएमसी में शामिल होने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि, ''मुझसे बातचीत के बगैर ही पत्नी ने यह फैसला लिया है।'' तो वहीं, पत्‍नी सुजाता का ये कहना है कि, ''घर के मामले घर में ही रहने चाहिए।'' इतना ही नहीं कोलकाता में टीएमसी की सदस्यता लेते हुए सुजाता मंडल खान ने कहा-

मुझे बीजेपी में कभी सम्मान नहीं मिला। अगर बात पॉपुलैरिटी की आए, तो ममता बनर्जी का कोई मुकाबला नहीं है।

बता दें कि, बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थामने के दौरान सुजाता मंडल खान के साथ टीएमसी सांसद सौगत रॉय और प्रवक्ता कुणाल घोष मौजूद रहे।

सुजाता के TMC में जाने पर पति-पत्नी में बढ़ा विवाद :

पश्चिम बंगाल में BJP सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान के TMC में शामिल होने पर पति-पत्नी में विवाद बढ़ गया। पश्चिम बंगाल में सियासी लड़ाई ने अब पारिवारिक लड़ाई का रूप ले लिया है, क्‍योंकि ये जानकारी भी सामने आ रही है कि, अब बिश्नुपुर सांसद सौमित्र खान ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजने का फैसला लिया है।

सौमित्र खान सुजाता को भेजेंगे तलाक का नोटिस :

सौमित्र खान ने सुजाता को तलाक का नोटिस भेजने के फैसले के दौरान सुजाता खान की कार और बरजोरा स्थित घर की सुरक्षा वापस ले ली गई है। साथ ही ये अनुरोध किया कि आगे से 'खान' टाइटल का इस्तेमाल ना करें, केवल सुजाता मंडल का नाम ही लिखें। मैं केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com