पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों ने तोड़ा दम- 6 की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर हालत में है।
हावड़ा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों ने तोड़ा दम
हावड़ा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों ने तोड़ा दम Social Media

पश्चिम बंगाल, भारत। शराबबंदी पर लाखों प्रयास किए जाने के बावजूद भी अवैध तरीके से जहरीली शराब का कारोबार चल रहा है। ऐसे में शराब पीने वाले भी नहीं मान रहे हैं, जिसके कारण उनकी मौत हो रही है। अब आज बुधवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की जान चली गई।

शराब पीने से 7 की मौत व 6 अन्य की हालत गंभीर :

बताया जा रहा है कि, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर हालत में है, जिन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आरंभिक जांच के बाद एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा, "7 लोगों की मृत्यु हुई है, 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।"

पुलिस अधिकारी ने बताया :

इस दौरान पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''यहां मालीपंचघोरा इलाके में मंगलवार रात को देशी शराब पीने से कई लोग बीमार पड़ गए। बीमार पड़ने वालों में से ज्यादातर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनमें से छह की आज सुबह मौत हो गई। मौत का कारण जानने के लिए हम पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हमने दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और शराब के कुछ नमूनों को रासायनिक परीक्षण के लिए भेज दिया है।”

तो वहीं, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि, ''इन लोगों की जहरीली शराब के कारण मौतें हुईं।'' इसके अलावा मृतकों में से एक विनय श्रीवास्तव के परिजन ने कहा, "कल शराब पीने के बाद अचानक से उनकी तबियत बिगड़ी और उल्टियां हुई हम उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com