अधीर रंजन चौधरी का वीडियो वायरल, TMC बोली - यही है कांग्रेस की संस्कृति

Adhir Ranjan Chaudhary Viral Video : वायरल वीडियो में बेहरामपुर से वर्तमान सांसद अधीर रंजन चौधरी को कुछ लोगों से लड़ता देखा जा सकता है।
अधीर रंजन चौधरी का वीडियो वायरल
अधीर रंजन चौधरी का वीडियो वायरलRaj Express

हाइलाइट्स :

  • वीडियो वायरल होने के बाद TMC के निशाने पर अधीर रंजन चौधरी।

  • अधीर रंजन चौधरी पर कुणाल घोष ने कहा, मानसिक तनाव में हैं वो।

मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल। कांग्रेस नेता और बेहरामपुर से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उनके इस वीडियो पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने तंज करते हुए कहा कि, यही कांग्रेस की संस्कृति है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बयान जारी किया है। वायरल वीडियो (Viral Video) में बेहरामपुर से वर्तमान सांसद अधीर रंजन चौधरी को कुछ लोगों से लड़ता देखा जा सकता है। ये लोग टीएमसी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता और बरहामपुर से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने कहा, "जब मैं चुनाव प्रचार के बाद घर जा रहा था, तो कुछ लोग आए और 'वापस जाओ' का नारा लगाने लगे। जब मैं कार से बाहर निकला, तो वे कहने लगे कि मैंने पिछले 5 वर्षों में कुछ भी नहीं किया।"

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अधीर रंजनं चौधरी को कुछ लोगों के साथ बहस करते देखा जा रहा है। कुछ देर बहस के बाद अधीर रंजन चौधरी ने नीली कलर की शर्त में मौजूद व्यक्ति को धक्का दिया। धक्का देने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने उस व्त्यक्ति का गिरेबान भी पकड़ लिया। विवाद बढ़ता देख यहां लोग इकट्ठे होने लगे। पुलिस ने बीच बचाव किया इसके बाद मसला शांत हो गया। अब इस घटना का वीडियो वायरल है।

अधीर रंजनं चौधरी के वायरल वीडियो पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, ''यह कांग्रेस की संस्कृति को दर्शाता है। वह (अधीर रंजनं चौधरी) मानसिक तनाव में हैं। वह जानते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी यहां नहीं जीतेगी, इसलिए वह निराश है।" बता दें कि, इस बार बेहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को प्रत्याशी बनाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com