CM ममता पर विवादित बयान देने के बाद दिलीप घोष ने दी सफाई, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया था शो कॉज नोटिस

Show Cause Notice to Dilip Ghosh : BJP सांसद दिलीप घोष ने सफाई देते हुए कहा कि, मैंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया, अगर ऐसा है तो मैं इस पर दुख व्यक्त करता हूं।
Show Cause Notice to Dilip Ghosh
Show Cause Notice to Dilip Ghosh Raj Express

हाइलाइट्स

  • CM ममता बनर्जी पर विवादित बयान देने पर बीजेपी ने मांगा स्पष्टीकरण।

  • बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा - मैं नोटिस का आधिकारिक जवाब दूंगा।

Show Cause Notice to Dilip Ghosh : कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान देने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी सांसद दिलीप घोष से स्पष्टीकरण मांगा है। इस पर बीजेपी सांसद और लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष ने बुधवार को सफाई देते हुए कहा कि, मैंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया, अगर ऐसा है तो मैं इस पर दुख व्यक्त करता हूं। यह...मैं नोटिस का आधिकारिक जवाब दूंगा।

पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सफाई देते हुए कहा, यह पहली बार नहीं है कि मुझे अपने बयान पर विवाद का सामना करना पड़ा है, क्योंकि मैं अन्याय करने वालों के सामने बोलता हूं। पार्टी समेत कई लोगों ने कहा कि मैंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया, अगर ऐसा है तो मैं इस पर दुख व्यक्त करता हूं। यह...मैं नोटिस का आधिकारिक जवाब दूंगा।

दिलीप घोष को शो कॉज नोटिस

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीत दिन मंगलवार को नोटिस जारी कर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर दिलीप घोष से स्पष्टीकरण मांगा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी किये गए शो कॉज नोटिस में कहा गया कि, दिलीप घोष आपका दिया गया वक्तव्य अशोभनीय एवम् असंसदीय है जो भारतीय जनता पार्टी की परंपराओं के विपरीत है, पार्टी ऐसे वक्तव्य की निंदा करती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आप शीघ्र से शीघ्र इस संबंध में स्पष्टीकरण दै, एवम् उचित कार्यवाही करें।

दिलीप घोष को शो कॉज नोटिस
दिलीप घोष को शो कॉज नोटिस Raj Express

पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Show Cause Notice to Dilip Ghosh
भाजपा सांसद दिलीप घोष के खिलाफ ECI में शिकायत दर्ज, ममता बनर्जी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com