बंगाल उपचुनाव: BJP उम्मीदवारों के नाम जारी, CM बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी प्रियंका

पश्चिम बंगाल में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। अब ममता बनर्जी के खिलाफ प्रियंका टिबरीवाल चुनाव लड़ेगी।
CM बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी प्रियंका
CM बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी प्रियंकाSyed Dabeer Hussain - RE

पश्चिम बंगाल, भारत। भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा पश्चिम बंगाल की 3 विधान सभा सीटों पर इसी महीने के अंत में होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और आज बंगाल की CM और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगी।

ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी प्रियंका टिबरीवाल :

बंगाल में CM पद पर बने रहने के लिए ममता बनर्जी के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम सीट में भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने उन्‍हें हरा दिया था। अब वे भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने वाली है, जिसके चलते भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावों में ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए प्रियंका टिबरीवाल के नाम के साथ ही अपने उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

3 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार :

  • भवानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा की प्रियंका टिबरीवाल को उम्मीदवार बनाया है।

  • समसेरगंज सीट से मिलन घोष को उम्मीदवार बनाया है।

  • जंगीपुर सीट से सुजीत दास को उम्मीदवार बनाया है।

30 सितंबर को होंगे उपचुनाव :

निर्वाचन आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है और इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे। इसके बाद मतगणना के लिए 3 अक्टूबर की तारीख तय की गई है और चुनाव के लिए नामांकन दाखिल के लिए 13 सितंबर की आखिरी तारीख है।

बता दें कि, उपचुनाव को लेकर TMC व ममता बनर्जी की बड़ी टेंशन काफी बढ़ी हुई थी, ऐसा इसलिए क्‍योंकि ममता बनर्जी 5 नवंबर तक विधानसभा की सदस्य नहीं बन पाती तो उन्हें मुख्यमंत्री पद की कुर्सी से हटना पड़ता। इसी के चलते तृणमूल कांग्रेस की बैचेनी बढ़ी हुई थी। हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा तारीख के ऐलान के बाद TMC व ममता बनर्जी की टेंशन खत्‍म हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com