TMC उम्मीदवार Yusuf Pathan के खिलाफ ECI में शिकायत, सचिन तेंदुलकर की तस्वीर के साथ लगाए प्रचार पोस्टर

Complaint Against TMC Candidate Yusuf Pathan : युसूफ पठान ने निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर में लगाए गए पोस्टर्स में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के विजयी क्षणों को दर्शाया है।
Complaint Against TMC Candidate Yusuf Pathan in ECI
Complaint Against TMC Candidate Yusuf Pathan in ECIRaj Express

हाइलाइट्स

  • TMC उम्मीदवार Yusuf Pathan के खिलाफ हुई शिकायत दर्ज।

  • प्रचार में स्टार क्रिकेटर्स की फोटो का कर रहे उपयोग।

  • कांग्रेस ने ECI में जाकर की शिकायत।

Complaint Against TMC Candidate Yusuf Pathan in ECI : पश्चिम बंगाल। टीएमसी के उम्मीदवार युसूफ पठान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई है। उन पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर में लगाए गए पोस्टर्स में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के विजयी क्षणों को दर्शाया है। यह शिकायत कांग्रेस ने की है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर की लोकसभा सीट से टीएमसी ने Yusuf Pathan को उम्मीदवार बनाया है। अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के दौरान युसूफ पठान ने अपने पुराने क्रिकेट स्टार्स के साथ निकलवाएं फोटोज का इस्तेमाल किया। इस पर पश्चिम बंगाल की कांग्रेस ने आपत्ति जताई और इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया में जाकर शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल इस मामले में युसूफ पठान और उनकी पार्टी टीएमसी की तरफ से इसको लेकर कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है। इन पोस्टर्स में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के साथ ही कई अन्य हाई प्रोफाइल क्रिकेट हस्तियों की तस्वीरें हैं।

चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के विजयी क्षण राष्ट्रीय गौरव के साथ-साथ हमारी भावना का भी विषय हैं. इसे हम, हर भारतीय संजोते हैं और हमारा मानना है कि इसका इस्तेमाल छोटे भौतिक लाभ के लिए चुनाव अभियानों के दौरान नहीं किया जाना चाहिए। इसके अलावा, हम सोचते हैं कि यह एक देश में पहले से ही लागू आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। कांग्रेस ने अपने पत्र में इस बिंदु को लेकर पर कड़ी आपत्ति जताई है इसके साथ ही चुनाव आयोग से यूसुफ पठान के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com